MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड-1 सीट Resignation प्रोसेस शुरू, Admission के लिए करना होगा ये काम
MCC NEET UG 2025 Counselling: MCC ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड-1 सीट resignation प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन छात्रों को allotted seat छोड़नी है, उन्हें तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन resignation करना होगा. ऐसा करने पर वे अगले राउंड में बेहतर विकल्प पा सकते हैं. प्रोसेस पूरी तरह MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया मेडिकल छात्रों के लिए बेहद अहम है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-1 में अलॉट हुई सीट से असंतुष्ट उम्मीदवारों के लिए सीट रिज़ाइन (Resignation) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह मौका उन छात्रों के लिए है जो अपनी अलॉटेड सीट छोड़कर अगले राउंड में भाग लेना चाहते हैं. यहां MCC NEET UG 2025 Counselling की जानकारी देखें और आगे का प्रोसेस जानें.
MCC NEET UG 2025 Counselling: सीट रिजाइन की तारीखें
MCC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राउंड-1 सीट रिजाइन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त शाम 5 बजे तक चलेगी. इस अवधि में उम्मीदवार अपने अलॉटेड कॉलेज जाकर सीट छोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन
MCC NEET UG 2025 Counselling: कैसे होगा प्रोसेस?
- उम्मीदवारों को अपने अलॉटेड कॉलेज में जाकर आधिकारिक रूप से रिजाइन देना होगा.
- रिजाइन प्रक्रिया केवल कॉलेज द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जानी चाहिए, तभी यह वैध मानी जाएगी.
- कॉलेज से रिजाइन स्लिप मिलने के बाद इसे MCC पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है.
- अगर कॉलेज की तरफ से ऑनलाइन रिजाइन दर्ज नहीं किया गया तो वह अमान्य (Invalid) माना जाएगा.
MCC NEET UG 2025 Counselling: किन्हें मिलेगा फायदा?
- जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 में सीट स्वीकार की थी लेकिन अब छोड़ना चाहते हैं तो वह इस प्रोसेस के तहत सीट रिजाइन कर सकते हैं.
- सीट छोड़ने वाले उम्मीदवार अगर सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं तो उन्हें राउंड-2 में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
- वहीं, जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 की सीट स्वीकार नहीं की थी तो वह खुद ही राउंड-2 के लिए योग्य माने जाएंगे.
MCC NEET UG 2025 Counselling: राउंड-2 काउंसलिंग
राउंड-2 की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इसमें न केवल नए सीट्स अलॉट होंगी बल्कि राउंड-1 से खाली हुई सीटों को भी जोड़ा जाएगा. उम्मीदवारों को फिर से अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- UPPSC CES Mains: यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस मेन्स एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन ये Exam
