NEET PG Merit List 2025: नीट पीजी ऑल इंडिया कोटा मेरिट लिस्ट जारी, यहां करें चेक
NEET PG Merit List 2025: मेडिकल के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की तरफ से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के 50 फीसदी सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. स्टूडेंट्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.
NEET PG Merit List 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 की ऑल इंडिया कोटा (AIQ) 50 फीसदी सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट का इंतजार लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स कर रहे थे क्योंकि इसी आधार पर उन्हें देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में प्रवेश मिलेगा. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
NEET PG Merit List 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “NEET PG 2025 Merit List (AIQ 50%)” लिंक पर क्लिक करें.
- अब PDF फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी.
- इसमें अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन आईडी खोजें.
- यदि आप चाहें तो इस PDF को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं.
NEET PG Merit List 2025 Direct Link यहां चेक करें.
इन कोर्स में एडमिशन
NBEMS की तरफ से जारी यह मेरिट लिस्ट सिर्फ एक कोर्स के लिए नहीं बल्कि कई प्रोफेशनल प्रोग्राम्स के लिए है. इसमें पोस्ट MBBS DNB/ DRB (6 वर्षीय) कोर्सेस, PG डिप्लोमा कोर्सेस और NBEMS डिप्लोमा कोर्सेस शामिल हैं. कोर्स की डिटेल्स नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की वेबसाइट पर डिटेल्स देख सकते हैं.
यह लिस्ट 2025-26 के एडमिशन सेशन के लिए मान्य होगी. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, उनके लिए यह लिस्ट आगे की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएगी. NEET PG 2025 की 50% AIQ सीटों की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब अगला चरण काउंसलिंग का होगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें. बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद से काउंसलिंग शेड्यूल की चर्चाएं हैं.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने IIT मद्रास से मिलाया हाथ, बांटे जाएंगे 5 लाख फ्री ChatGPT लाइसेंस
