profilePicture

Nalanda University MBA: बेस्ट है नालंदा यूनिवर्सिटी में MBA कोर्स, कम फीस के साथ मिलेगा ये फायदा, ऐसे लें एडमिशन

Nalanda University MBA: बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी का नाम एक बार फिर देशभर में चर्चा में है. पिछले साल अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्धाटन किया था. बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी का नाम एमबीए कोर्स के लिए भी काफी मशहूर है.

By Ravi Mallick | March 26, 2025 3:45 PM
an image

Nalanda University MBA: एतिहासिक शिक्षा की विरासत कहे जाने वाले नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैंपस सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्धाटन किया था. 800 वर्षों से ज्यादा के इंतजार के बाद जीवंत होने वाली नालंदा यूनिवर्सिटी अपने कोर्स और प्लेसमेंट के लिए भी काफी मशहूर है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां एडमिशन कैसे होता है और एमबीए की फीस कितनी है. साथ ही कैंपस प्लेसमेंट की डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं.

Nalanda University MBA Course: नालंदा यूनिवर्सिटी का एमबीए कोर्स

नालंदा यूनिवर्सिटी में फुल टाइम और पार्ट टाइम कोर्स कराए जाते हैं. यहां मास्टर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी एमबीए कोर्स फुल टाइम फेज में चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा यहा से आप पीएचडी भी कर सकते हैं. नालंदा यूनिवर्सिटी में एमबीए कोर्स दो साल की अवधि में उपलब्ध है. MBA कोर्स कुल चार सेमेस्टर में चलेंगे.

Nalanda University MBA Fees: कितनी है एमबीए की फीस?

नालंदा यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी प्रोस्पेक्टस के अनुसार, एमबीए कोर्स में एडमिशन की फीस 6,000 रुपये है. यह फीस सिर्फ पहले सेमेस्टर में दिया जाता है. इसके बाद ट्यूशन फीस हर सेमेस्टर में जमा होती है. ट्यूशन फीस के तौर पर हर सेमेस्टर में 50,000 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा हर साल Miscellaneous Fees 2,500 रुपये है. सभी स्टूडेंट को वन टाइम सिक्योरिटी फीस के तौर पर 6000 रुपये कमा करने होंगे.

नालंदा यूनिवर्सिटी में MBA के लिए पहले साल कुल 1,17,000 और दूसरे साल 1,05,000 रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे में पूरे एमबीए कोर्स की कुल फीस कुल फीस- 2,22,000 रुपये है. नालंदा यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट- nalandauniv.edu.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

Nalanda University MBA Admission Process: एमबीए में ऐसे लें एडमिशन

नालंदा यूनिवर्सिटी में एमबीए में एडमिशन कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT स्कोर के माध्यम से होता है. कैट स्कोर के अलावा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन होता है. एडमिशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं-

  • एडमिशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- nalandauniv.edu.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर Admission का ऑप्शन नजर आएगा इसपर क्लिक कर लें.
  • अब कोर्स की डिटेल्स खोलने को कहा जाएगा.
  • अगले पेज पर आप कोर्स New Registration पर क्लिक कर सकते हैं.
  • हालांकि, एडमिशन फॉर्म पूरे साल नजर नहीं आता है इसका एक टाइम लिमिट है.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

नालंदा यूनिवर्सिटी में एमबीए कोर्स इसलिए बेस्ट है क्योंकि यहां फीस अन्य कॉलेजों की तुलना में कम है. यहां की सीटों का बंटवारा विदेशी छात्रों की क्षमता के आधार पर है. यहां छात्रों को विदेशी छात्रों के साथ पढ़ने का मौका मिलता है. यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी शानदार है.

ALSO READ : UP PCS 2025: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, इस लिंक से करें डायरेक्ट अप्लाइ

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version