ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप लॉ कॉलेज, क्लैट स्कोर से मिलेगा एडमिशन

MP Top Law Colleges: अगर आप भी लॉ की पढ़ाई करके एक मजबूत करियर बनाना चाहते हैं, तो भारत के बेहतरीन लॉ कॉलेजों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. आज हम आपको मध्य प्रदेश के ऐसे टॉप लॉ कॉलेजों के बारे में बताएंगे, जहां एडमिशन लेकर आप न सिर्फ क्वालिटी एजुकेशन पा सकते हैं, बल्कि अपने भविष्य को भी एक नई दिशा दे सकते हैं. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के टॉप लॉ कॉलेज (MP Top Law Colleges) कौन-कौन से हैं.

By Shambhavi Shivani | January 4, 2026 8:34 AM

MP Top Law Colleges: अगर आपका भी लॉ की पढ़ाई करने का मन है तो आपको भारत के टॉप लॉ कॉलेज के बारे में जान लेना चाहिए. आज हम आपको मध्य प्रदेश के ऐसे टॉप लॉ कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां एडमिशन पाकर और पढ़ाई करके आप अपना फ्यूचर बना सकते हैं. आइए, जानते हैं मध्य प्रदेश के टॉप लॉ कॉलेज (MP Top Law Colleges) के नाम.

National Law Institute University (NLIU), Bhopal

National Law Institute University (NLIU) भोपाल भारत का एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक लॉ विश्वविद्यालय है. यह एक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1997 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी. यहां एडमिशन पाने के लिए CLAT (Common Law Admission Test) परीक्षा देनी होगी और उसमें अच्छा स्कोर लाना होगा, क्योंकि एडमिशन पूरी तरह CLAT स्कोर और काउंसलिंग के आधार पर होता है.

Dharmashastra National Law University (DNLU), Jabalpur

यह भी एक प्रतिष्ठित सरकारी NLU है जो CLAT स्कोर के आधार पर प्रवेश देता है. मध्य प्रदेश में लॉ की पढ़ाई के लिए ये एक प्रतिष्ठित कॉलेज है. यहां दाखिला पाने के बाद आपका फ्यूचर सेट हो जाएगा.

Indore Institute of Law (IIL), Indore

यह एक प्रसिद्ध प्राइवेट कॉलेज है जो CLAT स्कोर को एडमिशन के लिए मानता है. यह लॉ की पढ़ाई के लिए काफी फेमस है. यह एक प्राइवेट संस्थान है जो CLAT स्कोर के आधार पर प्रवेश देता है. इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ (IIL) की स्थापना 2003 में हुई थी. इस संस्थान को खोले जाने के पीछे का उद्देश्य था कि लॉ में इनोवेशन और नयापन लाना. यह एक प्राइवेट संस्थान है, जिसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) से संबद्धता प्राप्त है. इस संस्थान को NAAC से ‘A+’ ग्रेड मिला है.

IES University, Bhopal

IES University, Bhopal एक प्रमुख प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. यहां से आप लॉ में ग्रेजुएशन और उसके बाद की डिग्री हासिल कर सकते हैं. यहां लॉ कोर्स में एडमिशन पाने के लिए 12वीं के अच्छे मार्क्स और कई एंट्रेंस एग्जाम जैसे क्राइटेरिया को पूरा करना पड़ता है.

Devi Ahilya Vishwavidyalaya (DAVV), Indore (Government New Law College)

मध्य प्रदेश में रहते हुए लॉ कॉलेज में पढ़ाई करनी है तो Devi Ahilya Vishwavidyalaya (DAVV) एक अच्छा ऑप्शन है. यहां BA LLB, BBA LLB, LLB और LLM जैसे लॉ कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षाओं (CUET PG या DAVV CET) पास करना जरूरी होता है. वहीं कुछ सीटों पर 12वीं या ग्रेजुएशन के मेरिट के आधार पर भी एडमिशन मिलता है. अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

यह भी पढ़ें- ये हैं दिल्ली के टॉप 5 लॉ कॉलेज, जानें एडमिशन से लेकर फीस तक की डिटेल्स