कंप्यूटर साइंस नहीं, इस ब्रांच ने मारी बाजी, NIT में मिला 72 लाख का Highest Package
MNNIT Allahabad Admission 2026: मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद (MNNIT) भारत के सबसे अच्छे और पॉपुलर इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यहां हाई एजुकेशनल क्वॉलिटी, अनुभवी शिक्षक, मॉडर्न लैब और अन्य सुविधाएं भी दी जाती है. अगर आप इंजीनियरिंग या टेक्निकल पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेज की तलाश में हैं, तो एमएनएनआईटी इलाहाबाद आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.
MNNIT Allahabad Admission: मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT), इलाहाबाद भारत के पॉपुलर नेशनल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (NITs) में से एक है. यह कॉलेज इंजीनियरिंग और टेक्निकल एजुकेशन के सेक्टर में अच्छी पढ़ाई के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज को सरकार द्वारा Institutions of National Importance का दर्जा दिया गया है. अच्छी पढ़ाई, अनुभवी फैकल्टी और शानदार प्लेसमेंट की वजह से यह इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स की पहली पसंद में शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं कि MNNIT इलाहाबाद में एडमिशन कैसे लें, फीस और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर हैं.
MNNIT Allahabad Admission: एडमिशन प्रोसेस
एनआईटी इलाहाबाद में एडमिशन पूरी तरह एग्जाम और मेरिट बेस्ड होता है. विभिन्न कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है. BTech कोर्स के लिए JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Main में अच्छी रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉट की जाती है. MTech में GATE स्कोर के माध्यम से CCMT काउंसलिंग के द्वारा एडमिशन मिलता है. MBA के लिए CAT परीक्षा पास करनी पड़ती है. MCA में एडमिशन लेने के NIMCET एग्जाम पास करना पड़ता है.
MNNIT Allahabad Fees: फीस स्ट्रक्चर
NIT इलाहाबाद में फीस हर कोर्स और कैटेगरी कर अनुसार अलग-अलग होती है. यहां BTech कोर्स की फीस लगभग 1,93,000 (1 साल की) होती है, जिसमें हॉस्टल फीस, लाइब्रेरी अन्य सभी फीस शामिल होते हैं. MTech कोर्स की कुल फीस लगभग 2,69,000 रुपये हैं. यहां MBA कोर्स की फीस लगभग 1,77,000 रूपये हैं. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट mnnit.ac.in चेक कर सकते हैं.
MNNIT Allahabad Fees Structure Check Here
MNNIT Allahabad Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स
एनआईटी इलाहाबाद अपने स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. यहां इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों को अच्छी कंपनियों में नौकरी भी मिलती है. यहां Google, Microsoft, Amazon, Cisco, GAIL, Axis Bank, Oracle और Goldman Sachs जैसे कई नामी कंपनियां स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट ऑफर देती है. इलेट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स को 2025 में 72 लाख का हाईएस्ट पैकेज मिला है.
