JEE Advance टॉपर की पहली पसंद है IIT Bombay, इतने छात्रों ने लिया दाखिला

IIT Bombay: इस साल अन्य IITs की तुलना में IIT Bombay ने सबसे ज्यादा टॉपर्स को एडमिशन दिया है. टॉप 100 रैंक स्टूडेंट्स में से 73 ने आईआईटी बॉम्बे को अपना पसंदीदा इंस्टीट्यूट चुना है. JIC ने रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है.

By Shambhavi Shivani | August 31, 2025 2:08 PM

IIT Bombay: अगर आप आईआईटी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आईआईटी बॉम्बे को चुनें. आईआईटी बॉम्बे बीटेक करने वालों की पहली पसंद बनकर उभरा है. ऐसा कहना है संयुक्त कार्यान्वयन समिति (जेआईसी) की रिपोर्ट (JIC Report) का. दरअसल, JIC की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया कि जेईई एडवांस 2025 टॉपर्स की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे है. 

IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे ने दिया सबसे ज्यादा एडमिशन 

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अन्य IITs की तुलना में IIT Bombay ने सबसे ज्यादा टॉपर्स को एडमिशन दिया है. टॉप 100 रैंक स्टूडेंट्स में से 73 ने आईआईटी बॉम्बे को अपना पसंदीदा इंस्टीट्यूट चुना है. टॉप 100 कैटेगरी में 19 उम्मीदवारों ने आईआईटी दिल्ली को चुना, तथा इसी ग्रुप में 6 उम्मीदवारों ने आईआईटी मद्रास को चुना है. 

IIT Bombay: सीटों की संख्या अधिक हुई

जेआईसी रिपोर्ट 2025 के अनुसार, किसी अन्य आईआईटी ने टॉप 100 ग्रुप में उम्मीदवारों को एडमिशन नहीं दिया है. वहीं इस रिपोर्ट में एक दिलचस्प बात ये देखी गई कि कुल अधिकांश आईआईटी में आवंटित सीटों की संख्या से अधिक हो गई है जैसे कि IIT Bombay में कुल 1360 सीटें हैं, लेकिन लास्ट राउंड में आवंटित सीटों की संख्या 1364 थी. 

IIT Bombay: मई महीने में हुई थी परीक्षा

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 मई को लगभग 155 शहरों के 258 केंद्रों पर जेईई एडवांस 2025 परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 54378 अभ्यर्थी पास हुए. आईआईटी में दाखिला पाने के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई परीक्षा दो चरण में होती है, पहला चरण जेईई मेन्स और दूसरा चरण जेईई एडवांस. जेईई मेन्स परीक्षा केवल क्वालिफाइंग एग्जाम है, जिसमें पास करना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ IIT ही नहीं इन कॉलेज में भी GATE Score से मिलेगा दाखिला, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- भारत का ये संस्थान, दिखने में किसी Foreign Institute से कम नहीं, पढ़ाई में भी देता है टक्कर