IIM मुंबई का नया कोर्स लॉन्च, Digital Science और बिजनेस में करियर का मौका

IIM Mumbai New Course: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), मुंबई ने अंडरग्रेजुएट (UG) के लिए एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स में मैनेजमेंट और डिजिटल चीजों का नॉलेज दिया जाएगा. आइए, जानते हैं इस कोर्स के बारे में.

By Shambhavi Shivani | December 15, 2025 2:22 PM

IIM Mumbai New Course: भारत में आईआईटी के अलावा आईआईएम भी अपने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड और क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है. वहीं हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), मुंबई ने अंडरग्रेजुएट (UG) शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है. IIM Mumbai में चार साल का एक नया बैचलर ऑफ साइंस यानी कि बीएससी प्रोग्राम शुरू किया है. ये कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है जो टेक्नोलॉजी और बिजनेस मैनेजमेंट दोनों में स्पेशलाइजेशन हासिल करना चाहते हैं. 

IIM Mumbai New Course: आईआईएम मुंबई का नया कोर्स

IIM मुंबई का यह प्रोग्राम हाइब्रिड कोर्स है. इस कोर्स में मैनेजमेंट, फाइनेंस आदि टॉपिक्स को जोड़ा गया है. थ्योरी की पढ़ाई और प्रैक्टिकल के बीच का जो एक गैप होता है, ये कोर्स उस गैप को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स की मदद से ऐसे टैलेंट तैयार किए जाएंगे जो मैनेजमेंट के साथ-साथ डिजिटल सिस्टम को भी संभाल सके. 

इस कोर्स का प्रमुख विषय 

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
  • मशीन लर्निंग (ML)
  • डेटा साइंस
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)
  • लॉकचेन (Blockchain)
  • रोबोटिक्स (Robotics)
  • हाइपर-ऑटोमेशन मैनेजमेंट (जैसे ऑपरेशंस, मार्केटिंग, फाइनेंस और मैन्युफैक्चरिंग) 

IIM Mumbai Admission: कैसे ले सकते हैं एडमिशन? 

IIM मुंबई के इस कोर्स का पहला बैच जुलाई 2026 में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) आयोजित किया जाएगा. बहुत ज्यादा चासेंज है कि JEE परीक्षा के जरिए ही एडमिशन मिले. IIM मुंबई का यह कदम न युवाओं को फ्यूचर के लिए तैयार करेगा. साथ ही देश को भी डेवलेपमेंट की ओर ले जाएगा. यह डिग्री स्टूडेंट्स को डिजिटल रणनीति, डेटा एनालिटिक्स, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और तकनीकी उद्यमों के नेतृत्व जैसी भूमिकाओं के लिए तैयार करेगा.

यह भी पढ़ें- IIT BHU Mess Food: आईआईटी बीएचयू की थाली दिखा, यूट्यूबर ने दिया रियलिटी चेक