DU में कैसे मिलेगा Hindu College या SRCC? CUET Result के बाद ऐसी रहती है CutOff की ‘गणित’

CUET Result CutOff Marks 2025: अगर आपने CUET 2025 में 700 से अधिक स्कोर किया है तो आपके लिए SRCC और Hindu College के दरवाजे खुले हैं. लेकिन 600-650 स्कोर वालों के लिए कई बेहतर विकल्प होते हैं. यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में एडमिशन और कटऑफ स्ट्रैटेजी से आप अच्छे से समझ सकते हैं. यहां विस्तार से देखें.

By Shubham | July 6, 2025 8:06 PM
DU में कैसे मिलेगा Hindu College या SRCC? CUET Result के बाद ऐसी रहती है CutOff की ‘गणित’

CUET Result CutOff Marks 2025: 4 जुलाई 2025 को CUET UG 2025 का रिजल्ट आने वाला है. अब स्टूडेंट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मेरा स्कोर Hindu College या Shri Ram College of Commerce (SRCC) जैसे टॉप DU कॉलेज में एडमिशन के लिए काफी है? हर साल लाखों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन प्रतिष्ठित कॉलेजों का सपना देखते हैं लेकिन सीटें सीमित होती हैं और कटऑफ बहुत हाई जाती है. अगर आपने CUET 2025 में 600 या उससे अधिक स्कोर किया है तो जानिए यहां आपके एडमिशन चांस कितने हैं और एडमिशन प्रोसेस.

CUET Result CutOff Marks 2025: कटऑफ और ट्रेंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET की शुरुआत से पहले DU में एडमिशन 12वीं के मार्क्स पर होता था, लेकिन अब CUET स्कोर के आधार पर ही दाखिला मिलता है. साल 2023 और 2024 के ट्रेंड को देखें तो SRCC और Hindu College जैसे कॉलेजों की कटऑफ 99 से अधिक परसेंटाइल यानी करीब 720-740 स्कोर तक गई थी.

  • SRCC (B.Com Hons): पिछले साल कटऑफ 730+ रही थी.
  • Hindu College (Political Science Hons): करीब 725 स्कोर पर एडमिशन मिला था.
  • BA Programme या अन्य जनरल कोर्स: इनमें कटऑफ थोड़ी कम (680-700) थी.
  • अगर आपका स्कोर 600 से 650 के बीच है तो आपको टॉप कोर्स के लिए DU के टॉप कॉलेज मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन कुछ जनरल कोर्स में उम्मीद बनी रहती है.

यह भी पढ़ें- क्या 600 से अधिक स्कोर पर DU में मिल जाएगा टॉप कॉलेज? CUET Result 2025 के बाद Admission चांस

CUET Result CutOff Marks 2025: क्या करें छात्र?

  • कोर्स के बजाय कॉलेज चुनना बेहतर हो सकता है.
  • जनरल कैटेगरी में सीट लिमिट समझें क्योंकि रिजर्वेशन कैटेगरी में कटऑफ थोड़ी कम होती है.
  • CSAS पोर्टल पर सही विकल्प भरें क्योंकि CUET स्कोर के अनुसार सही कोर्स व कॉलेज प्रेफरेंस दें.
  • Non-CUET Universities भी रखें बैकअप में रखें और इससे एडमिशन लेना आसान होगा.

नोट- CUET Result CutOff Marks 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना और एडमिशन से संबंधति जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

Next Article