DME MP NEET UG Counseling 2025: एमपी नीट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट जारी, MBBS एडमिशन पर है ये अपडेट
DME MP NEET UG Counseling 2025 का राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार dme.mponline.gov.in से अपना MBBS और BDS एडमिशन स्टेटस देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 19 से 23 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग करनी होगी. अपग्रेडेशन ऑप्शन चुनना अनिवार्य है.
DME MP NEET UG Counseling 2025: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है. मध्य प्रदेश के डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अब छात्र dme.mponline.gov.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इस रिजल्ट (DME MP NEET UG Counseling 2025) में उम्मीदवार को आवंटित कॉलेज और कोर्स की जानकारी दी गई है.
DME MP NEET UG Counseling 2025: सीट अलॉटमेंट
रिजल्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 19 से 23 अगस्त 2025 तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन और कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी. इस दौरान छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यदि कोई छात्र सीट अपग्रेड करना चाहता है, तो उसे एडमिशन के समय अपग्रेडेशन (Yes/No) का विकल्प चुनना होगा. यह विकल्प 24 अगस्त 2025 तक एडिट किया जा सकता है.
DME MP NEET UG Counseling 2025: राउंड 1 की जरूरी तिथियां
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट – 18 अगस्त 2025
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग – 19 से 23 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे तक)
- कॉलेज लेवल कैंसिलेशन की अंतिम तिथि – 24 अगस्त 2025
- अपग्रेडेशन विकल्प चुनने की अंतिम तिथि – 24 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक).
DME MP NEET UG Counseling 2025: कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “UG Counseling” सेक्शन पर क्लिक करें.
- “Round 1 Seat Allotment List” लिंक को खोलें.
- लिस्ट में अपना नाम, आवंटित कॉलेज और कोर्स देखें.
- चाहें तो PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
- यह जरूरी है कि छात्र तय समय पर ही कॉलेज जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराएँ.
- यदि समय पर रिपोर्टिंग नहीं की जाती है तो सीट रद्द हो सकती है.
- सीट अपग्रेडेशन का विकल्प सोच-समझकर चुनें, क्योंकि यह आपके अगले राउंड की काउंसलिंग को प्रभावित करेगा.
इसे भी पढ़ें- BEd से नहीं चलेगा काम! जानें Teacher बनने के लिए क्या पढ़ना होता है? Primary से PGT तक बदले हैं नियम
