DASA CSAB Seat Allotment 2025: स्पेशल राउंड 3 काउंसलिंग का रिजल्ट जारी, इंजीनियरिंग में Admission ऐसे

DASA CSAB Seat Allotment 2025: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) ने DASA और CSAB 2025 के स्पेशल राउंड 3 काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को आवंटित सीट की पुष्टि करनी होगी. इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज अपलोड करने और ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा.

By Shubham | August 19, 2025 9:15 PM

DASA CSAB Seat Allotment 2025: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) ने DASA और CSAB 2025 के स्पेशल राउंड 3 काउंसलिंग का परिणाम जारी कर दिया है. अब कैंडिडेट्स अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड की मदद से सीट आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के जरिए छात्रों को देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन का मौका मिलता है. DASA CSAB Seat Allotment 2025 के बाद आगे का प्रोसेस देखें.

DASA CSAB Seat Allotment 2025: सीट अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • “Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर आपकी सीट आवंटन स्थिति दिखाई देगी.
  • रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

इसे भी पढ़ें- NBEMS NEET PG 2025 CutOFF: नीट पीजी के बाद इन Courses में एडमिशन, ऐसे चेक करें CUTOFF और पाएं सीट

DASA CSAB Seat Allotment 2025: एडमिशन प्रक्रिया का प्रोसेस

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को आवंटित सीट की पुष्टि करनी होगी. इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज अपलोड करने और ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी अपनी सीट से संतुष्ट नहीं है तो वह अगले राउंड में भाग लेने का विकल्प भी चुन सकता है.

DASA CSAB Seat Allotment 2025: दस्तावेजों की आवश्यकता

  • एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

DASA CSAB Seat Allotment 2025: रिपोर्टिंग और फीस की जानकारी

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया समय पर पूरी करना बेहद जरूरी है. अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा में रिपोर्टिंग या फीस भुगतान नहीं करता, तो उसकी सीट कैंसिल हो सकती है. इसीलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स और प्रक्रिया पूरी करें.

इसे भी पढ़ें- CGBSE Supplementary Result 2025 OUT: सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें Check