CUJ Admission 2026: CUET के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड में एडमिशन का मौका, जानें फीस से लेकर प्लेसमेंट की डिटेल्स

CUJ Admission 2026 : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड हाई एजुकेशन के सेक्टर में पूरे देश में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह यूनिवर्सिटी UG, PG और रिसर्च लेवल पर अच्छी शिक्षा और स्टूडेंट्स को रिसर्च अनुभव और करियर के अच्छे मौके भी देते हैं. CUJ में प्लेसमेंट प्रक्रिया भी छात्रों को नौकरी पाने में मदद करती है. इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

By Smita Dey | January 8, 2026 12:42 PM

CUJ Admission 2026: सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड स्टेट का एक प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. यह अपनी अच्छी शिक्षा, रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाना जाता है. CUJ में अंडरग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) एग्जाम के माध्यम से किया जाता है, जिसमें स्टूडेंट्स को देश भर में एक समान एजुकेशन सिस्टम का लाभ मिलता है. CUET के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में एडमिशन लेने वाले छात्रों को कम फीस में बेहतर टीचिंग माहौल, अनुभवी फैकल्टी और अच्छे करियर व प्लेसमेंट के अवसर भी प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) में एडमिशन कैसे लें, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट क्या-क्या है.

CUJ Admission 2026: एडमिशन प्रोसेस

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड देश के पॉपुलर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (CUJ Admission 2026) में से एक है. यहां हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं. यहां एडमिशन नेशनल लेवल के एग्जाम पर आधारित है. CUJ में UG कोर्स के लिए छात्रों को CUET UG परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होता है, जबकि PG कोर्स के लिए CUET PG स्कोर मान्य होता है. यह एग्जाम NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित की जाती है. सीयूईटी परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को इनके ऑफिशियल वेबसाइट cuj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा CUET स्कोर के आधर पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.

CUJ Fees Structure: फीस स्ट्रक्चर

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में अंडरग्रेजुएट कोर्स, जैसे BA, BSc, BCom (hons) की फीस लगभग 25,000 से 30,000 रुपये प्रतिवर्ष होती है. पोस्टग्रेजुएट कोर्स जैसे MA, MSc, MCom और MBA में फीस UG कोर्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है. MBA और PGDM की एनुअल फीस लगभग 60,000 से 70,000 रुपये है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट cuj.ac.in चेक कर सकते हैं.

CUJ Integrated, Master for SC ST Fee Structure 2024-25

CUJ Placement Details 2026: प्लेसमेंट डिटेल्स

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ Admission 2026) में प्लेसमेंट सेल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. यह प्लेसमेंट सेल छात्रों को इंटर्नशिप, करियर गाइडेंस और जॉब अवसरों से जोड़ता है. CUJ में MBA और अन्य प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स को हाई ऑफर पैकेज मिलने की संभावना रहती है. MBA में हाईएस्ट पैकेज लगभग 9 लाख देखा गया है. यहां टॉप कंपनियां जैसे TCS, Amul, Axis Bank, Reliance, Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank और GEPL Capital स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप व प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi University Admission 2026: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना होगा पूरा, जानें एडमिशन से लेकर फीस और प्लेसमेंट की डिटेल्स