CUET UG 2025: कम नंबर वालों को भी मिलेगा मौका, इन यूनिवर्सिटीज पर डालें नजर
CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी में कम स्कोर आने के बावजूद छात्र निराश न हों. देश में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जहां कम कट-ऑफ पर भी दाखिला मिल सकता है. सही जानकारी और सही समय पर आवेदन कर छात्र अपना करियर सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं.
By Pushpanjali | July 5, 2025 11:18 AM
CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) हर साल लाखों छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की ओर एक बड़ा रास्ता खोलता है. इस परीक्षा के जरिए देश की कई प्रमुख यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि छात्रों को उम्मीद से कम स्कोर मिलता है और वे परेशान हो जाते हैं.
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. CUET का मकसद ही हर छात्र को समान अवसर देना है. स्कोर कम होने का मतलब यह नहीं कि आपके पास कोई विकल्प नहीं बचा है. देश में कई यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं जहां कम अंक लाने वाले छात्र भी दाखिला पा सकते हैं.