Bihar 11th Admission Merit List: 19 जुलाई तक ले लें एमडिशन
एडमिशन लेने के लिए छात्रों को इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा. विद्यार्थियों को अपनी यूजर आईडी डालकर लेटर को अपलोड करना होगा. 19 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेना होगा.
Bihar 11th Admission: करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं को होगा एडमिशन
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब 10 हजार प्लस टू स्कूलों (Bihar School) में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में एडमिशन होगा. बोर्ड ने कहा कि जिनका नाम द्वितीय मेरिट लिस्ट में नहीं है, वे 15-19 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं. सभी छात्र-छात्रा कम-से-कम 10 और ज्यादा-से-ज्यादा 20 विकल्प भर सकते हैं. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी लिस्ट में जगह दी जाएगी. दोबारा विकल्प भरने के लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है.
Bihar 11th Admission: सभी स्कूल पोर्टल पर अपलोड करें जानकारी
सभी 10+2 स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे एडमिशन के अगले ही दिन पोर्टल पर स्टूडेंट्स की लिस्ट अपलोड करें. लिस्ट अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Bihar 11th Admission: स्लाइड अप का विकल्प चुनें
वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जो दूसरी लिस्ट में आवंटन से असंतुष्ट हैं वे स्लाइड अप विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. स्लाइ अप का विकल्प भी 19 जुलाई तक चुनना है. स्लाइड अप विकल्प के तहत छात्र को वही संस्थान मिलेगा जो उन्होंने आवेदन के वक्त चुना है. नए संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा. हालांकि, ऐसे छात्र पहले वहां एडमिशन ले लें जहां उनका चयन हुआ है. अगर कोई छात्र आवेदन नहीं लेता है तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. इस संस्थान में एडमिशन करान के बाद ही कैंडिडेट्स तीसरी चयन लिस्ट जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में दाखिला ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: डीयू के Kirori Mal College में ये है CUET कटऑफ सच! एडमिशन के लिए High कंप्टीशन