BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: बीएचयू पीजी सीट अलॉटमेंट और पेमेंट लिंक जारी, ऐसे करें Check

BHU ने CUET PG Mop-Up Round 2025 का सीट अलॉटमेंट और पेमेंट लिंक जारी कर दिया है. उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. सीट पाने वाले छात्रों को 19 सितंबर 2025 को संबंधित विभाग या कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना अनिवार्य है.

By Shubham | September 17, 2025 2:58 PM

BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने CUET PG Mop-Up Round 2025 के लिए सीट आवंटन और फीस भुगतान से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह मौका उन छात्रों के लिए है जिन्हें पहले राउंड में प्रवेश नहीं मिल पाया था. अब छात्र अपने स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर सीट अलॉटमेंट की जानकारी चेक कर सकते हैं और फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: सीट अलॉटमेंट और पेमेंट लिंक

BHU ने 16 सितंबर 2025 को शाम 5:20 बजे PG Mop-Up Round 2025 का सीट आवंटन और पेमेंट लिंक लाइव कर दिया. छात्रों को 18 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक फीस जमा करने का मौका मिलेगा. समय सीमा खत्म होने के बाद पेमेंट लिंक बंद हो जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तारीख से पहले अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें.

BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

BHU ने स्पष्ट किया है कि Mop-Up Round में एडमिट हुए छात्रों को 19 सितंबर 2025 को अपने संबंधित विभाग, कॉलेज या सेंटर में दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए उपस्थित होना होगा. यह स्टेप एडमिशन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है. निर्धारित तारीख पर डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन न कराने पर प्रवेश रद्द भी हो सकता है.

BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

  • उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट और स्टूडेंट पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें.
  • फीस समय सीमा के अंदर जमा करें, क्योंकि देरी की स्थिति में आवेदन अस्वीकार हो सकता है.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय सभी आवश्यक मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है.
  • केवल वही छात्र इस Mop-Up Round में शामिल हो सकते हैं जिन्हें पहले से किसी अन्य कोर्स/कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें- Azim Premji Foundation Scholarship 2025: 30000 की Scholarship यहां मिल रही, Bihar और झारखंड सहित इन राज्यों के स्टूडेंट्स करें अप्लाई

यह भी पढ़ें- Delhi University UG Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में मॉपअप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल