BHU Admission 2025: बीएचयू का घटा क्रेज! खाली रह गईं 1200 सीटें
BHU Admission 2025: बीएचयू में PG की 1200 खाली सीटों के लिए मॉपअप राउंड 11 से 16 अगस्त तक चलेगा. UG में भी 8 अगस्त से सीट आवंटन शुरू होगा. इग्नू और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में भी आवेदन तिथियां बढ़ाई गई हैं. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
BHU Admission 2025: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में लगभग 1200 खाली सीटों को भरने के लिए अब मॉपअप राउंड की प्रक्रिया चलाई जाएगी. PG पाठ्यक्रमों में कुल 10,071 सीटें हैं, जिनमें से चार चरणों में करीब साढ़े छह हजार सीटें भरी जा चुकी हैं. इनमें लगभग 3000 सीटें सुपर न्यूमरेरी कोटा (जैसे BHU कोटा, अंतरराष्ट्रीय छात्र, अन्य आरक्षित कोटा) के अंतर्गत आती हैं.
11 अगस्त से PG की कक्षाएं, 11-16 अगस्त तक मॉपअप रजिस्ट्रेशन
PG में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए कॉल लेटर BHU स्टूडेंट पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने सीट लॉक की है, उन्हें 7 और 8 अगस्त को संबंधित विभागों में जाकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा. मॉपअप राउंड के लिए पंजीकरण 11 अगस्त से 16 अगस्त तक होंगे, इसके बाद 18 अगस्त और 22 अगस्त को क्रमशः पहला और दूसरा सीट आवंटन किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि PG की कक्षाएं 11 अगस्त से शुरू कर दी जाएंगी.
UG पाठ्यक्रमों में 9200 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू
UG पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. 1 लाख से अधिक पंजीकरण के बाद अब छात्रों के आवेदनों का वर्गीकरण किया जा रहा है. 7 अगस्त की शाम तक कटऑफ जारी होंगे और 8 अगस्त से सीट आवंटन शुरू हो जाएगा. UG में लगभग 9200 सीटों पर यह प्रक्रिया लागू होगी, जिसे अगस्त के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है.
मुक्त विश्वविद्यालयों में भी बढ़ीं आवेदन तिथियां
इग्नू (IGNOU) और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने भी छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
- IGNOU: अब 15 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
- राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय: तिथि 20 अगस्त तक बढ़ाई गई
राजर्षि टंडन विवि ने इस बार M.Sc. Mathematics और M.Sc. Environmental Science जैसे दो नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं. सभी प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन
यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: TRE-4 में बहाली से पहले लागू होगी डोमिसाइल नीति, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
