profilePicture

Best BTech College: JEE टॉपर्स की पहली पसंद है ये कॉलेज, 1 करोड़ का पैकेज, Google में प्लेसमेंट

Best BTech College: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होने वाली है. इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर जान लें. पिछले साल JEE Advanced में टॉप करने वाले 100 में 72 छात्रों ने एक ही कॉलेज को चुना था.

By Ravi Mallick | June 2, 2025 5:21 PM
an image

Best BTech College: आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2025) जारी कर दिया गया है. टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए कल यानी 3 जून 202 से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर जान लें. पिछले साल JEE Advanced में टॉप करने वाले 100 में 72 छात्रों ने एक ही कॉलेज को चुना था. आइए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Best BTech College: बेस्ट बीटेक कॉलेज कैसे सर्च करें?

इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए IIT JEE क्रैक करने के बाद छात्र टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में BTech Course में एडमिशन लेते हैं. बेस्ट बीटेक कॉलेज के जानने के लिए उसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड और फैकल्टी डिटेल्स देख सकते हैं. NIRF Ranking में शानदार रैंक हासिल करने वाला IIT Bombay सभी जेईई टॉपर्स की पहली पसंद बन चुका है.

IIT Bombay Admission: आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन

पिछले साल जेईई एडवांस में टॉप करने वाले सभी 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे के बीटेक इन कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया था. इसी प्रकार टॉप 25 में से 24 विद्यार्थियों ने और टॉप 100 टॉपर्स में से 72 अभ्यर्थियों ने आईआईटी बॉम्बे का चुनाव किया था.

देशभर में टॉप 1000 हजार रैंक प्राप्त करने वालों में से कुल 246 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना था. पिछले साल आईआईटी बॉम्बे में 75 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किया गया था. 22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से अधिक का पैकेज प्राप्त किया था.

NIRF Ranking 2024: आईआईटी बॉम्बे को रैंक 3

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार आईआईटी बॉम्बे को शानदार रैंक प्राप्त है. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इसे रैंक 3 मिला है. पिछले कई सालों से ये कॉलेज देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है. कॉलेज ने सत्र 2023-24 के लिए अपना प्लेसमेंट की जानकारी साझा की थी.

आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

Next Article

Exit mobile version