Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस छोड़ रहे छात्र! बीटेक के इस ब्रांच की बढ़ी डिमांड

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग में सबसे मशहूर ब्रांच की बात करें तो सबसे ऊपर नाम कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का आता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से कंप्यूटर साइंस का क्रेज कम हो रहा है. इंजीनियरिंग में करियर बनाने के छात्र बीटेक में कंप्यूटर साइंस की जगह अब एक नए ब्रांच को चुन रहे हैं. खास बात ये हैं कि कई कॉलेजों में इस ब्रांच का प्लेसमेंट रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर देखा गया है.

By Ravi Mallick | August 17, 2025 10:24 AM

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग आज भी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. बीटेक की पढ़ाई के लिए देशभर में हर साल लाखों छात्र एडमिशन लेते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आखिर किस ब्रांच से बेहतर करियर (Best BTech Branch) बनाया जा सकता है. लंबे समय तक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) को सबसे ज्यादा लोकप्रिय और हाई पैकेज देने वाली ब्रांच माना जाता था. लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है और छात्र एक नए विकल्प की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

BTech Computer Science का घटता क्रेज

कुछ साल पहले तक बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग हर किसी की पहली पसंद हुआ करती थी. बड़े-बड़े आईटी कंपनियां जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और इंफोसिस में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट इसी ब्रांच से होते थे. लेकिन अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री की जरूरतें बदल रही हैं, वैसे-वैसे स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस से हटकर नई ब्रांच को चुन रहे हैं. खासकर मिड-लेवल और टियर-2 कॉलेजों में सीएसई का पैकेज अब पहले जैसा आकर्षक नहीं रहा.

Best BTech Branch: नई पसंद बन रही है IT ब्रांच

बीटेक कंप्यूटर साइंस से ज्यादा अच्छा प्लेसमेंट अब बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच में देखा जा रहा है. एनआईटी कुरुक्षेत्र के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, बीटेक कंप्यूटर साइंस से अच्छा प्लेसमेंट रिकॉर्ड बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच (BTech IT Branch) में हुआ है.

इस ब्रांच में भी प्रोग्रामिंग, डाटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी पढ़ाई होती है. फर्क इतना है कि इसमें प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स पर ज्यादा जोर दिया जाता है. यही वजह है कि कंपनियां अब आईटी ब्रांच के छात्रों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार स्वास्थ्य समिति में 5000 से ज्यादा वैकेंसी, shs.bihar.gov.in पर करें आवेदन