Admission Alert 2025 : डिजिटल लाइब्रेरी में करियर बनाने के लिए बढ़ें आगे

आपने अगर लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई की है, तो डिजिटल लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कर डिजिटल होती इस दुनिया में अपने लिए करियर का बेहतरीन मुकाम हासिल कर सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | August 18, 2025 6:37 PM

Admission Alert 2025 : आपकी अगर किताबों और तकनीक दोनों में रुचि है, तो डिजिटल लाइब्रेरी के पेशेवर के तौर पर आप एक संभावनाओं से भरा करियर बना सकते हैं. इस करियर में पारंपरिक लाइब्रेरियन की तरह सिर्फ किताबों को संभालना नहीं होता, बल्कि डिजिटल संसाधनों को मैनेज करना, उन्हें व्यवस्थित करना और उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ बनाना होता है.

क्या है डिजिटल लाइब्रेरी

डिजिटल लाइब्रेरी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां किताबें, लेख, ऑडियो, वीडियो और अन्य शैक्षिक सामग्री डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध होती हैं. पारंपरिक लाइब्रेरी से इतर इसमें एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, एप या वेबसाइट होती है, जिसे आप कंप्यूटर, टैबलेट या मोबाइल फोन के जरिये कहीं से भी और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. भारत सरकार की ओर से शुरू किया गया नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएल) प्लेटफॉर्म डिजिटल लाइब्रेरी का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें विभिन्न भाषाओं और विषयों में व्यापक शिक्षण सामग्री उपलब्ध है.

आपके लिए है यह करियर

आपके पास लाइब्रेरी साइंस में बैचलर या मास्टर डिग्री की योग्यता है, तो आप स्वयं को विभिन्न डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से स्वयं को आज के दौर के इस करियर के लिए तैयार कर सकते हैं. बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस या मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस करने आप डिजिटल लाइब्रेरी से संबंधित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया से संचालित आर्काइव एवं रिकॉर्ड मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स या इग्नू से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग आदि कोर्स भी इस करियर में आगे बढ़ने की राह बना सकते हैं.

करें डिजिटल लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट में पीजीडी

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई के सेंटर फॉर लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट में डिजिटल लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट (ओडीएल प्रोग्राम) 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. कोर्स की कुल 25 सीटें हैं और माध्यम अंग्रेजी है. आप अगर स्वयं को डिजिटल लाइब्रेरी के पेशेवर के तौर पर आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इस कोर्स के माध्यम से स्वयं को इस करियर के लिए तैयार कर सकते हैं.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस में बैचलर या मास्टर डिग्री की योग्यता रखनेवाले प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव रखनेवाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी.
प्रवेश : ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://admissions.tiss.ac.in/view/10/admissions/stp-admissions/pg-diploma-in-digital-library-information-manageme/

यह भी पढ़ें : Career Guidance : कॉरपोरेट लॉयर बनना है, तो जानें कैसे बढ़ सकते हैं आगे