XAT 2022 की परीक्षा कल, देखें एक्जाम पैटर्न

XAT 2022: जैट 2022 2 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:40 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जैट एडमिट कार्ड 24 दिसंबर, 2021 को जारी किया गया था और उम्मीदवार इसे परीक्षा के दिन तक डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 6:05 PM

XAT 2022: जैट 2022 2 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:40 बजे तक आयोजित किया जाएगा. XAT एडमिट कार्ड 24 दिसंबर, 2021 को जारी किया गया था और उम्मीदवार इसे परीक्षा के दिन तक डाउनलोड कर सकते हैं. एक्सएलआरआई ने आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर परीक्षा दिवस प्रक्रिया के लिए एक वीडियो जारी किया है. XAT 2022 के परिणाम 31 जनवरी, 2022 को घोषित किए जाएंगे.

दो पार्ट में होगी परीक्षा, 190 मिनट में हल करने होंगे सवाल

जेट, 2022 की परीक्षा दो पार्ट में होगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. एक प्रश्न के लिए पांच विकल्प दिये जायेंगे, जिसमें एक जवाब सही होंगे. कुल 101 प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट वन में वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रिजनिंग से जुड़े कुल 26 सवाल होंगे.

इसी पार्ट में डिसिजन मेकिंग के कुल 21 सवाल जबकि पार्ट वन में ही क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रेटेशन के कुल 28 सवाल पूछे जायेंगे. पार्ट वन की परीक्षा के लिए कुल 165 मिनट की समयसीमा है. वहीं, पार्ट-टू में जेनरल नॉलेज के कुल 25 सवाल पूछे जायेंगे. इसके साथ ही इसी पार्ट में अभ्यर्थियों को एक निबंध भी लिखना होगा.

XAT 2022 admit card: कैसे करें डाउनलोड

  • जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) की वेबसाइट xatonline.in पर जाएं. होम पेज पर सबसे ऊपर दायीं ओर admit card का लिंक दिखेगा. इसे क्लिक करें.

  • जैट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए कैंडिडेट लॉग-इन का पेज खुल जाएगा.

  • यहां अपनी जैट आईडी (XAT ID) और जन्म तिथि (जो जैट के लिए आवेदन करते समय भरा था) की जानकारी भरें. फिर स्क्रीन पर दिख रहा 7 कैरेक्टर का सिक्योरिटी कोड भरें और फिर लॉग-इन बटन पर क्लिक करें.

  • आपका लॉग-इन खुल जाएगा. यहां आपको आपका जैट एडमिट कार्ड / हॉल टिकट 2022 दिखेगा. इसमें दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह चेक कर लें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • अब आप हॉल टिकट का प्रिंट लेकर रख लें. परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

निगेटिव मार्किंग होगी

जेट 2022 की परीक्षा में प्रत्येक सही सवाल के एक अंक मिलेंगे. वहीं, एक गलत सवाल पर .25 अंक कटेंगे. साथ ही अगर आठ सवालों पर कोई अटेंप्ट नहीं लिया जाता है तो इसके एवज में अभ्यर्थियों के .10 अंक कटेंगे. जनरल नॉलेज के सवाल में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। निबंध में हासिल अंकों की गणना तब होगी, जब अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू में हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version