UP Police Constable 2023: 17 फरवरी से शुरू होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UP Police Constable Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से 13 फरवरी को कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है. 17 और 18 फरवरी, 2024 के लिए निर्धारित, उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से देख सकते हैं.

By Shaurya Punj | February 12, 2024 6:42 AM

UP Police Constable Admit Card 2024, UP Police Constable 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) आगामी यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी कर रहा है. 17 और 18 फरवरी, 2024 के लिए निर्धारित, उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से देख सकते हैं.

सरकारी नौकरी से जुड़ी खबरें देखें यहां

Also Read: IDBI JAM Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में मिल रहा है नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज 12 फरवरी से करें अप्लाई

UP Police Constable Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा.

वेबसाइट के होम पेज पर प्रवेश पत्र जारी होते ही लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

अब आपको लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करना होगा.

जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

बता दें कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए राज्य भर में 3 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा का आयोजन भर्ती बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा.

UP Police Constable Admit Card: 60244 कांस्टेबल पदों पर आए थे 45 लाख से ज्यादा आवेदन

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2023 से शुरू हुए थे. जो युवा पुलिस में भर्ती चाहते हैं उनके लिए ये शानदार मौका था. बता दें, भर्ती के लिए करीब 48 लाख उम्मीदवारों के आवेदन आए हैं. किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ये बड़ी संख्या है.

UP Police Constable Admit Card: दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम होगा. कुल 60244 पदों पर भर्तियां की जानी है. एग्जाम में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होने की संभावना है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-24 की चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-24 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित स्टेप शामिल हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया के स्टेप यहां देखें:

स्टेज-1: लिखित परीक्षा

चरण-2: दस्तावेज़ सत्यापन

स्टेज-3: शारीरिक माप परीक्षण (PMT)

स्टेज-4: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

स्टेज-5: मेडिकल टेस्ट

UP Police Constable Exam Pattern 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में बैठन से पहले, उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न को ठीक तरह से समझ लेना चाहिए. अभ्यर्थी यहां नीचे, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 से देख सकते हैं.

यूपी पुलिस परीक्षा का तरीका ऑनलाइन (ओएमआर आधारित) माध्यम होगा.

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

कुल -300 अंक

परीक्षा का समय -2 घंटे

परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.

Next Article

Exit mobile version