परीक्षा में पास होने के लिए छात्र ने लगाया अनोखा तिकड़म, आंसर शीट में 5 सौ रुपये चिपकाकर लिखा यह नोट

परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रयास में विज्ञान संकाय के एक छात्र ने रसायन शास्त्र की उत्तर पुस्तिका के अंदर गोंद से 500 रुपये का नोट चिपका दिया था. कुछ लोगों ने उसे बताया होगा कि इस तरह के पैंतरे परीक्षा पास करने में कारगर साबित हो सकते हैं

By Agency | August 12, 2022 9:09 PM

Gujarat News: अहमदाबाद में बारहवीं कक्षा के एक छात्र के गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) की परीक्षाओं में बैठने पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया है. छात्र द्वारा अपनी उत्तर पुस्तिका में 500 रुपये का नोट चिपकाकर परीक्षक को कथित तौर पर रिश्वत देने का प्रयास करने के बाद यह कदम उठाया गया है.

अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई: एक बोर्ड अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह छात्र विज्ञान संकाय के उन 22 परीक्षार्थियों में शामिल है, जिनके खिलाफ नकल करने, उत्तर पुस्तिका पर लाल कलम से लिखने और परीक्षार्थी को रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. जीएसएचएसईबी ने मई में बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे.

परीक्षा पास करने की तिकड़म: बोर्ड अधिकारी के मुताबिक, “परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रयास में विज्ञान संकाय के एक छात्र ने रसायन शास्त्र की उत्तर पुस्तिका के अंदर गोंद से 500 रुपये का नोट चिपका दिया था. कुछ लोगों ने उसे बताया होगा कि इस तरह के पैंतरे परीक्षा पास करने में कारगर साबित हो सकते हैं.” उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिका जांचते समय जब परीक्षक को यह नोट मिला तो उसने उचित कार्रवाई के लिए बोर्ड को इस बारे में सूचित किया.

बोर्ड परीक्षा समिति ने रोका परिणाम: अधिकारी के अनुसार, छात्र के बयान दर्ज करने के लिए बोर्ड की परीक्षा समिति ने उसका परिणाम रोक दिया और जीएसएचएसईबी की परीक्षाओं में बैठने पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया.

Also Read: मौत के 10 दिन बाद भी नहीं हुआ मंदीप कौर का अंतिम संस्कार, न्यूयॉर्क पुलिस नहीं सुलझा पा रही यह गुत्थी

Next Article

Exit mobile version