Sarkari Naukri, WBPSC Result 2019: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने क्लर्कशिप का रिजल्ट किया जारी

WBPSC Result 2019, Sarkari Naukri, Competative Exam update: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने शुक्रवार को क्लर्कशिप भाग 1 परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) क्लर्क भाग 1 परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) क्लर्क परीक्षा 2019 में उपस्थित हुए थे, वे अपना भाग 1 परीक्षा परिणाम wbpsc.gov.in पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है, वे क्लर्कशिप (भाग- II) परीक्षा, 2019 के लिए पात्र हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2020 10:41 PM

WBPSC Result 2019: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने शुक्रवार को क्लर्कशिप भाग 1 परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) क्लर्क भाग 1 परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) क्लर्क परीक्षा 2019 में उपस्थित हुए थे, वे अपना भाग 1 परीक्षा परिणाम wbpsc.gov.in पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है, वे क्लर्कशिप (भाग- II) परीक्षा, 2019 के लिए पात्र हैं.

WBPSC क्लर्क 1 परिणाम 2019 कैसे डाउनलोड करें:

  • आधिकारिक WBPSC वेबसाइट https://wbpsc.gov.in/ पर जाएं या http://pscwbapplication.in/ पर जाएं.

  • रिजल्ट के लिए http://pscwbapplication.in/ लिंक पर क्लिक करें ‘

  • एक पीडीएफ पेज, जिसमें क्लर्कशीप (भाग- II) परीक्षा, 2019 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची प्राप्त हो रही है, 2019/2020 (ADVT। NO।) / 05/5 पर दिए गए सह-नामांकन के भाग- I के परिणामों के आधार पर। 2019) “रॉल नंबर” स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • अपने परिणामों की जाँच करें

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें

इधर पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (WBMSC) ने कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत सार्जेंट, उप प्रबंधक, सहायक अभियंता, उप सहायक अभियंता, फील्ड वर्कर, जनरल ड्यूटी अटेंडेंट एवं विभिन्न शिक्षक वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु विज्ञापन जारी किया है. आयोग (एमएससीडब्ल्यूबी) द्वारा कोलकाता नगर निगम भर्ती 2020 परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है.

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस कोलकाता नगर निगम नौकरी 2020 के लिए पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.mscwb.org) के माध्यम से 06 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

कोलकाता नगर निगम भर्ती 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन रिक्रूटमेंट 2020 (Kolkata Nagar Nigam Bharti 2020) के लिए पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (WBMSC) की आधिकारिक वेबसाइट (www.mscwb.org) या फिर निम्नवत दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 06 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

कोलकाता नगर निगम वैकेंसी 2020 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि (शिक्षक के लिए) : 11 मार्च 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि (अन्य पदों के लिए) : 06 मार्च 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2020.

Next Article

Exit mobile version