Sarkari Naukri, Cochin Shipyard Recruitment 2020: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निकाली बहाली, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri, Cochin Shipyard Recruitment 2020, Government Job Updates: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने अपरेंटिस वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है. सीएसएल द्वारा कोचीन शिपयार्ड अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए पात्रता अधिनियम 1961 के तहत एक वर्ष के प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए पात्र व्यावसायिक/ आईटीआई धारकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इस भर्ती के तहत कुल मिलाकर 358 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है जिनमें 350 पद ट्रेड अपरेंटिस और 08 पद टेक्निसियन (व्यावसायिक) अपरेंटिस के लिए निर्धारित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 3:54 PM

Cochin Shipyard Recruitment 2020: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने अपरेंटिस वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है. सीएसएल द्वारा कोचीन शिपयार्ड अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए पात्रता अधिनियम 1961 के तहत एक वर्ष के प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए पात्र व्यावसायिक/ आईटीआई धारकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इस भर्ती के तहत कुल मिलाकर 358 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है जिनमें 350 पद ट्रेड अपरेंटिस और 08 पद टेक्निसियन (व्यावसायिक) अपरेंटिस के लिए निर्धारित है.

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस कोचीन शिपयार्ड अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 के लिए सीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट (www.cochinshipyard.com) के माध्यम से 15 जुलाई 2020 से 04 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. इस कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्ति विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान आदि निम्नवत सीएसएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट अधिसूचना 2020 पीडीएफ लिंक में उपलब्ध हैं.

कोचीन शिपयार्ड अपरेंटिस भर्ती 2020 की अन्य जानकारी :

  • कंपनी का नाम : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल)

  • विज्ञापन संख्या : P&A/6(137)/20

  • रिक्तियों की कुल संख्या : 358 पद

  • नौकरी का प्रकार : सेमी गवर्नमेंट जॉब्स

  • आलेख का प्रकार : अपरेंटिस जॉब्स

  • आवेदन की तिथि : 15 जुलाई 2020 से 04 अगस्त 2020 तक

  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन

  • आधिकारिक वेबसाइट : www.cochinshipyard.com

  • नौकरी का स्थान : कोच्चि (केरल)

सीएसएल अपरेंटिस जॉब्स के लिए शेक्षणिक योग्यता :

  • ट्रेड अपरेंटिस के लिए : अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में आईटीआई में उत्तीर्ण होना चाहिए

  • टेक्निसियन (व्यावसायिक) अपरेंटिस के लिए : अभ्यर्थी को संबंधित व्यवसाय में व्यावसायिक उच्च माध्यमिक शिक्षा (VHSE) में उत्तीर्ण होना चाहिए

  • आयु सीमा : न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अपरेंटिसशिप नियमों के अनुसार होगी

  • राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

  • कोचीन शिपयार्ड चयन प्रक्रिया : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2020 (Cochin Shipyard Apprentice Bharti 2020) में उपर्युक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन बेसिक निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा

  • आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है

कोचीन शिपयार्ड अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :

  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सीएसएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 (Cochin Shipyard Apprentice Recruitment 2020) के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (www.cochinshipyard.com) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 15 जुलाई 2020 से 04 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • कोचीन शिपयार्ड अपरेंटिस वैकेंसी 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 15 जुलाई 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 अगस्त 2020.

Next Article

Exit mobile version