एक ही दिन में दो बड़ी परीक्षा से उम्मीदवार परेशान
एक ही दिन में दो बड़ी परीक्षा देने को लेकर छात्र परेशान हैं. ऐसे में सवाल खड़े हो गए हैं कि वे दोनों की तैयारी कैसे करेंगे. क्या होगा यदि परीक्षा केंद्र दूर स्थान पर है? इसलिए उम्मीदवारों ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर न केवल आरआरबी को एक पत्र भेजा है बल्कि उन्होंने आरआरबी, प्रयागराज के अध्यक्ष (Chairman of RRB, Prayagraj) को एक नोट भी लिखा है.
9 और 10 मई को हुई थी लेवल 4 और 6 के लिए परीक्षा
आरआरबी ने 9 और 10 मई को लेवल 4 और 6 के लिए सीबीटी -2 आयोजित किया था. इसके बाद, बोर्ड ने उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की, जिन्हें लेवल 2, 3 और 5 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.
RRB NTPC के तहत 35,281 नौकरी के अवसर
आरआरबी एनटीपीसी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसमें 35,281 नौकरी के अवसर हैं. इस साल परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. इसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के विभिन्न जाने और मैन्यूफिक्चरिंग यूनिट्स में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है.
आरआरबी एनटीपी वैकेंसी पोस्ट
उपलब्ध आरआरबी एनटीपीसी पदों में जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट (junior clerk cum typist), अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट (accounts clerk cum typist), जूनियर टाइम कीपर (junior time keeper), ट्रेन क्लर्क (trains clerk), वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (commercial cum ticket clerk), यातायात सहायक (traffic assistant), गुड्स गार्ड (goods guard), वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (senior commercial cum ticket clerk), वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट (senior clerk cum typist), जूनियर खाता सहायक सह टाइपिस्ट (junior account assistant cum typist) और सीनियर टाइम कीपर (senior time keeper) शामिल हैं.
Also Read: CBI Recruitment 2022: CBI कंसल्टेंट पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली, cbi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें
उम्मीदवाराें को पार करने होंगे कई चरण
इस रिक्रूटमेंट के तहत उम्मीदवारों का चयन कई चरणों से गुजरने के बाद किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), दूसरे चरण का सीबीटी, एक टाइपिंग स्किल टेस्ट, कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है. इसके अलावा डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एक्जामिनेशन भी हैं.