RRB NTPC 2020 CBT 1 ADMIT CARD LIVE Updates : आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जानें कब किये जाएंगे जारी! जानिए कब होगी किसकी परीक्षा

RRB NTPC 2020 CBT 1 ADMIT CARD ,Exam Date ,Sarkari result 2020 Live Updates : आरआरबी की ओर से आरआरबी एनटीपीसी के CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने का काम किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) बिनोद कुमार यादव ने जानकारी दी है कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर (एनटीपीसी) के 35 ,208 पदों के लिए इस महीने की 28 तारीख से परीक्षाएं शुरू होंगी जो मार्च के आखिरी तक चलेंगी. रेलवे परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 7:02 AM

मुख्य बातें

RRB NTPC 2020 CBT 1 ADMIT CARD ,Exam Date ,Sarkari result 2020 Live Updates : आरआरबी की ओर से आरआरबी एनटीपीसी के CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने का काम किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) बिनोद कुमार यादव ने जानकारी दी है कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर (एनटीपीसी) के 35 ,208 पदों के लिए इस महीने की 28 तारीख से परीक्षाएं शुरू होंगी जो मार्च के आखिरी तक चलेंगी. रेलवे परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

ऐसे डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे. पिछले साल फरवरी-मार्च माह में आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी. इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.

ग्रेजुएट पदों का विवरण :

कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88

गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748

सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164

सीनियर टाइम कीपर, पद : 14

कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259

स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है

12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है:

कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760

जूनियर टाइम कीपर, पद : 17

ट्रैंस क्लर्क, पद : 592

कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940

रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए नई खुशखबरी

रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए नई खुशखबरी है. देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के साथ साथ 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. इस बार 15 भाषाओं में परीक्षा होगी.

पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा

पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे. जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न के उत्तर देने होंगे. दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी जिसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित करने का काम किया गया है.

कुल 1,40,640 पदों के लिए 2 करोड़ 44 लाख आवेदन आए

इन सबके अलावा संरक्षा श्रेणी में ट्रैक मेंटेनर एवं अन्य तकनीकी पदों (1,03,769 पदों) पर भर्ती के लिए अप्रैल से जून 2021 के बीच परीक्षाएं आयोजित होंगी. कुल 1,40,640 पदों के लिए 2 करोड़ 44 लाख आवेदन आए थे. स्टेनो एवं अध्यापकों के 1663 पदों (मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी) के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच कंप्यूटरीकृत परीक्षा आयोजित करने का काम बोर्ड करेगा.

बिनोद कुमार यादव ने कहा

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) बिनोद कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संकट के कारण नई भर्ती वाले कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भेजने में देर हुई है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन की बाध्यता के कारण प्रशिक्षण केन्द्र प्रभावित हुए हैं जिसकी वजह से नियुक्त पत्रों को भेजने में दिक्कत हुई. अब सबको नियुक्ति प्रदान करने का पत्र भेजा जा चुका है.

फाइनल स्टेप ये

इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे.

सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास हुए होंगे

सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास हुए होंगे. कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश देने का काम किया जाएगा. स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा. स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को कॉल किया जाएगा.

कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा

स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा जबकि जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी होंगे

सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा.

ग्रेजुएट पदों का विवरण...

RRB NTPC Graduates Posts की डिटेल के बारे में आपको हम बताते हैं. ग्रेजुएट पदों का विवरण...

-कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

-ट्रैफिक असिस्टेंट के पद 88

-गुड्स गार्ड्स के पद 5,748 हैं.

-सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद 5,638 हैं.

-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के पद 3,164 हैं.

-सीनियर टाइम कीपर के पद 14 हैं.

-कॉमर्शियल अप्रेंटिस के पद 259 हैं.

-स्टेशन मास्टर के पद 6,865 हैं.

12वीं पास के लिए पदों के विवरण

12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों के विवरण पर नजर डालें तो कुल पद 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण) है. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद 4,319 है. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद 760 हैं. जूनियर टाइम कीपर के पद 17 हैं. ट्रैंस क्लर्क के पद 592 हैं. कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद 4,940 हैं.

आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी

आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है.

28 तारीख से परीक्षाएं शुरू होंगी

नॉन टेक्निकल पॉपुलर (एनटीपीसी) के 35 ,208 पदों के लिए इस महीने की 28 तारीख से परीक्षाएं शुरू होंगी जो मार्च के आखिरी तक चलेंगी.

10 दिन पहले हो जाएगा लिंक एक्टिवेट

बताया जा रहा है कि परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा की तारीख, एग्जाम सिटी और ट्रेवलिंग अथॉरिटी फॉर एससी ,एसटी उम्मीदवारों के लिंक को एक्टिव करने का काम रेलवे बोर्ड की ओर से किया जाएगा. साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड अभ्यर्थी कर सकेंगे.

अगस्त 2021 तक प्रशिक्षण भी पूरा

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे के लिए जिन कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वे चिंता नहीं करें. ऐसे युवाओं को निश्चित रूप से रेलवे नियुक्ति देने का काम करेगा. अगस्त 2021 तक उनका प्रशिक्षण भी पूरा करने का काम किया जाएगा.

Banking Fraud : नहीं दिया ध्यान तो होगा भारी नुकसान! SBI के 42 करोड़ ग्राहक रहें सावधान

नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं

विनोद कुमार यादव ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि जिन लोगों को रेलवे में भर्ती किया जा चुका है उन्हें नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं और अगस्त 2021 तक उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने का काम रेलवे की ओर से किया जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version