RRB NTPC CBT-2 Exam 2022:होने वाली है सीबीटी 2 की परीक्षा,यहां से जानें एग्‍जाम पैटर्न और दूसरी डिटेल्‍स

RRB NTPC CBT-2 Exam 2022:रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2022, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा 2022 और आरआरबी एनटीपीसी अतिरिक्त परिणाम 2021-22 की नई तिथि जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 3:00 PM

RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 10 मार्च, गुरुवार को आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा, आरआरबी एनटीपीसी संशोधित परिणाम और आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया. इसके अलावा आज बोर्ड ने सीबीटी 2 परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत वेतन स्तर 6 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा, CBT-2 का आयोजन मई 2022 में आयोजित की जाएगी.

ये निर्णय रेल मंत्रालय द्वारा 26 जनवरी को सीईएन 01/2019 (गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) और सीईएन आरआरसी-01/2019 (स्तर -1) के उम्मीदवारों की चिंताओं की जांच के लिए एक समिति के गठन के बारे में सूचित करने के बाद लिए गए हैं.बोर्ड ने भी साफ किया है कि जो छात्र पहले एनटीपीसी एग्जाम में पास हुए, वे अब भी पास ही माने जाएंगे.आरआरबी जल्दी ही एडिशनल रिजल्ट जारी करेगा.

RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: आरआरबी द्वारा लिए गए कुछ अन्य जरूरी फैसले

शॉर्टलिस्ट किए गए अतिरिक्त उम्मीदवारों को प्रत्येक वेतन स्तर पर सूचित किया जाएगा.

CEN RRC-01/2019 (स्तर -1) एकल चरण की परीक्षा होगी। दूसरे चरण का सीबीटी आयोजित नहीं किया जाएगा.

जहां भी शामिल पारियों की संख्या एक से अधिक है, वहां पर्सेंटाइल आधारित सामान्यीकरण का उपयोग किया जाएगा.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी उपलब्ध आय और संपत्ति प्रमाण पत्र मान्य माना जाएगा.

RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: परीक्षा के लिए कट-ऑफ

सीबीटी 2 परीक्षा पास करने के लिए उम्‍मीदवारों को न्‍यूनतम योग्‍यता अंक हासिल करना जरूरी है. कट ऑफ अंक को प्राप्‍त करने वाले अगले राउंड के लिए चुने जाएंगे. प्रत्‍येक श्रेणी के लिए कट ऑफ अलग अलग हैं, जो इस प्रकार हैं.

सामान्य 40%

सामान्य ईडब्ल्यूएस 40%

ओबीसी 30%

अनुसूचित जाति 30%

अनुसूचित जनजाति 25%

RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: जानें कितने पदों के लिए होगी भर्ती

पे लेवल 6 के लिए कुल 7,124 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। सीबीटी -2 परीक्षा के लिए चुने गए 1.42 लाख उम्मीदवारों में से, योग्य उम्मीदवारों की भर्ती योग्यता और आरक्षण नीतियों के आधार पर तय की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को भर्ती से पहले दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। चुने गए उम्मीदवारों की अंतिम सूची अप्रैल के पहले सप्ताह तक जारी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version