profilePicture

RITES Limited में होगी इंजीनियर समेत 54 पदों पर भर्ती, 18 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

RITES Limited Recruitment 2023: राइट्स लिमिटेड ने कांट्रेक्ट के आधार पर इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल इंजीनियर के 54 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्यता, वैकेंसी डिटेल, आवेदन प्रक्रिया समेत पूरी जानकारी यहां है.

By Prachi Khare | April 17, 2023 9:31 PM
an image

RITES Limited Recruitment 2023: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) लिमिटेड ने कांट्रेक्ट के आधार पर इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल इंजीनियर के 54 पदों पर आवेदन मांगे हैं. वैकेंसी की पूरी डिटेल समेत योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन का तरीका जान लें.

वैकेंसी डिटेल्स

पदों का विवरण : कुल 54 पदों में इलेक्ट्रिकल (इएस एंड टी) के 23 और मेकेनिकल के 31 पद शामिल हैं.

योग्यता

योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या पावर सप्लाइ या इंस्ट्रूमेंटेशन कंट्रोल या इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि किसी एक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में फुल टाइम बैचलर डिग्री होना जरूरी है. वहीं मेकेनिकल इंजीनियर पद के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी इन मेकेनिकल या प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल या मैन्युफैक्चरिंग या मेकेनिकल या रेलवेज आदि संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास निरीक्षण या गुणवत्त्वा नियंत्रण में तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए.

आयु सीमा

अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 मार्च, 2023 के आधार पर की जायेगी.
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.  

Also Read: Admission Alert: डेवलपमेंट स्टडीज में एमए समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका, जानें डिटेल
कैसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 18 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rites.com/Upload/Career/Ad_Full_71_23-72_23_pdf-2023-Mar-24-12-55-59.pdf

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version