RBI Assistant Score Card 2022 Out: आरबीआई असिस्टेंट एक्जाम प्रीलिम्स के स्कोर कार्ड जारी,ऐसे करें डाउनलोड

RBI Assistant Score Card 2022 Out: भारतीय रिज़र्व बैंक असिस्टेंट स्कोरकार्ड 2022 को RBI द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 950 पद भरे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक के विभिन्न कार्यालयों में होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 11:44 PM

RBI Assistant Score Card 2022 Out: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 26 मार्च और 27 मार्च 2022 को आयोजित आरबीआई सहायक परीक्षा 2022 के स्कोरकार्ड के लिंक को सक्रिय कर दिया है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -opportunities.rbi.org.in. पर जाकर अपने अंक की जांच कर सकते हैं.आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 950 पद भरे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक के विभिन्न कार्यालयों में होगी.

स्कोर जानने के लिए इन चीजों का होना जरूरी

भारतीय रिज़र्व बैंक असिस्टेंट स्कोरकार्ड 2022 (RBI Assistant Scorecard 2022) को RBI द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2022 (RBI Assistant Scorecard 2022) को चेक करने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड होना चाहिए.

इन स्टेप्स से करें अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड

Step 1: भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Step 2: फिर, RBI Career options पर क्लिक करें जो दाईं ओर मौजूद होता है और एक नया पेज एक नए टैब यानी “www.rbi.org.in/career” में खुल जाएगा.

Step 3: अब, “Download RBI Assistant Prelims Score Card” लिंक पर क्लिक करें.

Step 4: अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज़ करके अपने एकाउंट (Account) में log in करें जो अगले स्टेप में दिए गए हैं.

Step 5: अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) / रोल नंबर, जन्मदिन / पासवर्ड दर्ज़ करें, और कैप्चा छवि/इमेज डालें, यह कैप्चा छवि/इमेज यह सुनिश्चित करने के लिए दिखाई जाती है कि आप रोबोट नहीं हैं.

Step 6: आपकी स्क्रीन के ऊपर की तरफ आपको प्रिंट का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें.

Step 7: RBI Assistant प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर कार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट करें और इसे भविष्य के लिए सेव करें.

RBI सहायक चयन प्रक्रिया 2022 RBI सहायक 2022 चयन प्रक्रिया के निम्नलिखित चरण हैं:

प्रारंभिक परीक्षा: परीक्षा को तीन खंडों में विभाजित किया जाएगा: रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और अंग्रेजी भाषा। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.

मेन्स परीक्षा: परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य जागरूकता परीक्षा के पांच सेक्शन शामिल हैं.

लैंग्वेज प्रोफेंशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Next Article

Exit mobile version