Ranchi University Recruitment 2024: रांची विश्वविद्यालय में निकली नियुक्ति, ऐसे करें अप्लाई

Ranchi University Assistant Professor Recruitment: झारखंड की रांची यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर (असिस्टेंट प्रोफेसर) के 321 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Shaurya Punj | March 19, 2024 5:13 AM

Ranchi University Assistant Professor Recruitment: रांची विश्वविद्यालय ने आज, यानी 13 मार्च, 2024 को अपने चांसलर पोर्टल पर विभिन्न विषयों के लिए आवश्यकता के आधार पर सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharhanduniversities.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2024 निर्धारित की गई है.

Ranchi University Recruitment 2024: जानें कौन कर सकता है आवेदन

रांची विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके साथ ही उम्मीदवार यूजीसी नेट या राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए.

Ranchi University Recruitment 2024: जानें जरूरी डेट्स

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 13.03.2024, सुबह 11:00 बजे
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23.03.2024, शाम 05:00 बजे
केवल पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा प्रासंगिक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति के साथ आवेदन की हार्डकॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 03.04.2024, 05:00 अपराह्न
साक्षात्कार की तिथि: चांसलर पोर्टल के माध्यम से बाद में सूचित की जाएगी.

जेपीएससी का आंसर की जल्द हो सकता है जारी

Ranchi University Recruitment 2024: आयु सीमा

रांची विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है. रांची असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा (कॉन्ट्रेक्ट) के आधार पर की जाएगी.

Ranchi University Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: झारखंड विश्वविद्यालयों के चांसलर पोर्टल jharhanduniversities.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: मुखपृष्ठ पर, शीर्ष बैनर पर दिखाए गए ‘भर्ती’ बटन पर क्लिक करें. आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
स्टेप 3: नए पेज पर, “आवश्यकता आधारित सहायक प्रोफेसर, रांची विश्वविद्यालय के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करना” उल्लेखित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: ‘आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें’ वाले लिंक पर क्लिक करें, आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप 5: नीचे की ओर स्क्रॉल करें, और लॉगिन अनुभाग में रजिस्टर नाउ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: पदों के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण और आवेदन करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version