Rajasthan REET 2022 सर्टिफिकेट जारी, अपने नजदीक के वितरण केंद्र से ऐसे प्राप्त करें, डिटेल पढ़ें

Rajasthan REET 2022: राजस्थान REET2022 सर्टिफिकेट जारी कर दिये गये हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर आवेदन पत्र भर कर इसे प्राप्त कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

By Anita Tanvi | December 7, 2022 1:36 PM

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2022 सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in से अपने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जारी फॉर्म भर कर इसे प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि REET 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की गई थी. रीट परीक्षा का आयोजन करने वाले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER ने रीट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एक फॉर्म जारी किया है. रीट 2022 सर्टिफिकेट का एप्लिकेशन फॉर्म आरबीएसई / बीएसईआर की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है.

रीट के तहत दो परीक्षाएं आयोजित होती हैं

REET 2022 के तहत दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. पेपर 1 (लेवल 2) को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 को पढ़ाने के पात्र होते हैं, जबकि पेपर 2 (लेवल 1) को क्लियर करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 को पढ़ाने के पात्र होते हैं.

नोटिफिकेशन यहां पढ़ें

REET 2022 सर्टिफिकेट के संबंध में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां पढ़ें क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें रीट सर्टिफिकेट

ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने आरईईटी एग्जाम 2022 दिया था और परीक्षा पास की थी, उन्हें ये प्रमाण पत्र दिया जाएगा. सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी-

  • REET 2022 सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए यहां बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें.

  • आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं.

  • REET 2022 के सर्टिफिकेट पाने के लिए “REET 2022 के प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र” पर क्लिक करें.

  • अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • नया पेज ओपन होगा. यहां अपना रीट रोल नंबर लिखें, जन्म तिथि भरें और सबमिट करें.

  • लॉगिन हो जाने के बाद रीट 2022 सर्टिफिकेट फॉर्म मिलेगा. उसे ओपन करके सेव/ डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.

कहां मिलेगा रीट 2022 प्रमाण पत्र

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) ने रीट परीक्षा 2022 में पास होने वाले कैंडिडेट्स के सर्टिफिकेट वितरण के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि बोर्ड ने Rajasthan के विभिन्न जिलों में वितरण केंद्रों पर आरईईटी सर्टिफिकेट भिजवा दिए हैं. सभी वितरण केंद्रों की सूची रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इस लिस्ट के माध्यम से कैंडिडेट अपने निकटतम केंद्र का पता लगा सकते हैं. सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए जारी किये गये फॉर्म डाउनलोड करके भर लें और भरे गए फॉर्म को उस केंद्र पर लेकर जाएं. सेंटर पर भरा गया फॉर्म दिखाकर आप अपना REET Passing Certificate प्राप्त कर सकते हैं. बीएसईआर बोर्ड की ओर से यह सूचना भी दी गई है कि 7 दिसंबर 2022 से लेकर अगले आदेश तक सभी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों पर कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे.

Also Read: UPSC OTR Link एक्टिव, इसके बिना आप नहीं दे पायेंगे कोई भी यूपीएससी एग्जाम, जानें क्या है ये?
Rajasthan REET 2022 Certificate डायरेक्ट लिंक

रीट 2022 सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक क्लिक करें.

Next Article

Exit mobile version