ANM Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन के तहत निकलीं बंपर नियुक्तियां, 5,000 से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन

ANM Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (एनएचएम यूपी) जल्द ही 5000 एएनएम (सहायक नर्सिंग और मिडवाइफ) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया समाप्त करेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 2:55 PM

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (एनएचएम यूपी) सभी 75 जिलों में 5000 एएनएम (सहायक नर्सिंग और मिडवाइफ) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही समाप्त करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है. यह भर्ती अभियान 5000 पदों को भरेगा.

NHM UP ANM Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 सितंबर 2021

आवेदन की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021

भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

NHM UP ANM Recruitment 2021:पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों के पास राज्य के नर्सिंग काउंसिल / भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा सहायक नर्सिंग और मिडवाइफ में दो साल का प्रमाणित डिप्लोमा होना चाहिए, 30 सितंबर, 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

NHM UP ANM Recruitment 2021: आवेदन शुल्क

इन पदों पर किसी भी कैटेगरी के आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी के लिए आवेदन निशुल्क हैं.

स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार कार्यकारी, प्रबंधक और अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी और 18 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी.

LIC AAO 2021 का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 28 सितंबर को सहायक अभियंता / एए / एएओ (विशेषज्ञ) की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी किया. उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर परिणाम देख सकते हैं. सभी योग्य उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version