NEET UG Counseling 2021: आज से नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NEET UG Counseling 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया आज19 जनवरी से शुरू हो रही है. काउंसलिंग के लिए लिंक एक्टिवेट हो जाने के बाद उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 10:14 AM

NEET UG Counseling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC), अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के पहले दौर के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या NEET UG काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया आज19 जनवरी से शुरू हो रही है. काउंसलिंग के लिए लिंक एक्टिवेट हो जाने के बाद उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे (NEET UG Counselling Registration Link).

इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ नए नियम बनाए गए हैं (NEET UG Counselling Process), जिनकी जानकारी हर उम्मीदवार को जरूर होनी चाहिए. राज्य कोटे के लिए काउंसलिंग 27 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 में जॉइनिंग की लास्ट डेट 4 फरवरी निर्धारित की गई है.

NEET UG Counselling 2021: ऑनलाइन होगी पंजीयन की प्रक्रिया

नीट यूजी काउंसलिग राउंड-1 के लिए पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ही आयोजित की जाएगी. अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस बार सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई के कारण काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी हुई है. इस कारण सभी छात्र जल्द से जल्द अपना कर के च्वाइस फिलिंग कर लें.

NEET UG Counselling 2021: शेड्यूल

  • नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 (AIQ)- 19 जनवरी 2022 से 28 जनवरी तक 2022

  • नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 (स्टेट कोटा)- 27 जनवरी, 2022 से 31 जनवरी, 2022

  • ज्वॉइनिंग की अंतिम तिथि- 4 फरवरी, 2022 (AIQ) 7 फरवरी, 2022 (स्टेट कोटा)

  • नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2(AIQ)- 9 फरवरी, 2022 से 18 फरवरी, 2022

  • नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 (स्टेट कोटा)- 15 फरवरी, 2022 से 18 फरवरी, 2022

  • ज्वॉइनिंग की अंतिम तिथि- 26 फरवरी, 2022(AIQ), 24 फरवरी, 2022 (स्टेट कोटा)

  • Mop up Round- 2 मार्च, 2022 से 11 मार्च, 2022 (AIQ), 7 मार्च, 2022 – 10 मार्च, 2022 (स्टेट कोटा)

  • ज्वॉइनिंग की अंतिम तिथि- 19 मार्च, 2022(AIQ), 15 मार्च, 2022 (स्टेट कोटा)

  • अखिल भारतीय कोटा / केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों / ईएसआईसी / एम्स / जेआईपीएमईआर (पुदुचेरी / कराईकल) सीटों के लिए ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड- 21 मार्च, 2022 से 22 मार्च, 2022(AIQ), 16 मार्च, 2022 (स्टेट कोटा)

  • ज्वॉइनिंग की अंतिम तिथि- 26 मार्च, 2022(AIQ), 20 मार्च, 2022 (स्टेट कोटा)

NEET UG Counselling 2021: कैसे करें अपना आवेदन

1. सबसे पहले छात्र मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

2. अब यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे न्यूज एंड इवेंट के सेक्शन में जाएं.

3. यहां आपको नीट यूजी काउंसलिंग रेजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

4. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

5. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें.

6. अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.

7. अपना आवेदन शुल्क जमा करें और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

8. आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकलवाना भी न भूलें.

NEET UG Counselling 2021: इन दस्तावेजों को रखें तैयार

एनटीए नीट स्कोर रैंक के साथ नीट 2021 का स्कोर कार्ड.

नीट 2021 परीक्षा का प्रवेश पत्र.

आयु प्रमाण के लिए 10वीं की मार्कशीट.

12वीं कक्षा की मार्कशीट

वैद्य पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

8-10 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो.

जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो).

Next Article

Exit mobile version