NEET-SS 2021: अगले साल से होगा पैटर्न में बदलाव, नीट-एसएस को लेकर आई ये बड़ी खबर

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि NEET-SS 2021 मौजूदा पैटर्न के अनुसार आयोजित किया जाएगा. संशोधित पैटर्न केवल शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से प्रभावी होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 11:47 AM

NEET-SS 2021 : केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि पोस्ट ग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशियलिटी (NEET-SS) 2021 पुराने पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी. नया पैटर्न अगले साल से लागू होगा.

आपको बता दें कि नीट एसएस 2021 पैटर्न में परीक्षा से ग्यारह घंटे पहले लाए गए बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी आलोचना का सामना करने के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को कोर्ट में ये बातें कही. कोर्ट को जानकारी दी गई कि संशोधित पैटर्न को अगले साल से ही लागू करने का काम किया जाएगा.

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि NEET-SS 2021 मौजूदा पैटर्न के अनुसार आयोजित किया जाएगा. संशोधित पैटर्न केवल शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से प्रभावी होगा.

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि केंद्र ने जनवरी 2022 तक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया था. केंद्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि वह नए परीक्षा पैटर्न को लागू कर 10-11 जनवरी, 2022 को परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को परीक्षा से कुछ समय पहले पैटर्न में बदलाव करने के लिए फटकार लगाई. कोर्ट फैसले को स्थगित करने का आदेश दिया.

परीक्षा 13 और 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की जानी थी. छात्रों को नए पाठ्यक्रम पैटर्न के आदी होने के लिए अधिक समय प्रदान करने के लिए केंद्र ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था. NEET SS परीक्षा पैटर्न में किए गए अंतिम समय में किए गए बदलाव के खिलाफ 41 PG छात्रों द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में केंद्र द्वारा एक हलफनामा दायर करने का काम किया गया.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version