मनीषा भगत आईआईएम अहमदाबाद में हुई चयनित, कड़ी मेहनत को बताया सफलता का मार्ग

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद की प्रवेश परीक्षा में मनीषा भगत ने सफलता प्राप्त की है. मनीषा भगत बीरभूम जिले के रामपुरहाट निवासी मुकेश भगत व सबिता भगत की पुत्री हैं.

By Shaurya Punj | May 9, 2020 11:31 PM

पाकुड़ : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद की प्रवेश परीक्षा में मनीषा भगत ने सफलता प्राप्त की है. मनीषा भगत बीरभूम जिले के रामपुरहाट निवासी मुकेश भगत व सबिता भगत की पुत्री हैं. 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनीषा ने यह सफलता जॉब करते हुए प्राप्त की है. मनीषा फिलहाल बेंगलुरु स्थित फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में कार्यरत हैं. मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास और मम्मी-पापा सहित परिजनों के सहयोग को दिया.

मनीषा की इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. सभी एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां बांट रहे हैं. मनीषा के पिता मुकेश भगत व माँ सबिता भगत ने बताया कि मनीषा बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रही है. एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद भी वह अपने उद्देश्य के लिए लगी रही. उसका उद्देश्य था कि वह आईआईएम में पढ़ाई करें. बेंगलुरु में जॉब करते हुए भी वह तैयारी में जुटी रही और सबसे बड़ी बात है कि उसने पहले ही प्रयास में इतनी बड़ी सफलता हासिल की है. हमारी बेटी ने हमारा मान बढ़ाया है. हम लोग के लिए यह सबसे बड़ा दिन है. वहीं मनीषा के मामा मनोज भगत व सरोज भगत ने बताया कि मनीषा स्कूल से लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई तक अपने ध्येय के प्रति समर्पित रही. यही कारण है कि आज इतनी बड़ी सफलता हासिल की है, जो कि हम लोग के लिए गर्व की बात है.

Next Article

Exit mobile version