JEE Main 2022 Session 2 Exam के लिए एडमिट कार्ड जारी, jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें

JEE Main 2022 Session 2 Exam: जेईई मेन 2022 सत्र 2 की परीक्षा 25 जुलाई से अयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 12:33 PM

JEE Main 2022 Session 2 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जेईई मेन परीक्षा 2022 सत्र टू में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षा 25 जून को 13 भाषाओं में आयोजित होगी.

रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को दिए गए स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी. एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है. जेईई मेन्स सत्र 2 की परीक्षा देश और विदेश के कुल 500 शहरों में बनाये गए सेंटरों पर आयोजित होगी. पहले ये परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी लेकिन सीयूईटी यूजी परीक्षा के कारण एग्जाम की तारीख 25 जुलाई कर दी गई है.

जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका जानें

  • परीक्षार्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड” (JEE Main 2022 Admit Card) लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

  • आपका जेईई मेन 2022 सत्र 2 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें.

जेईई सत्र 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कैंडिडेट 011-40759000 या jeemain@nta.nic.in पर ईमेल भेज सकते हैं. परीक्षर्थियों का सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त में

जेईई मेन दोनों सत्र की परीक्षा संपन्न होने के बाद टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बता दें कि जेईई मेन सेशन-1 और सेशन-2 में से बेस्ट स्कोर को लिया जाएगा. इसके आधार पर ही रैंकिंग व मेरिट जारी की जाएगी. जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version