JCECEB 2022 Counselling: जेईई मेन्स पास के लिए काउंसलिंग शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

JCECEB 2022 Counselling: जेसीइसीइबी की ओर से से जेईई मेन्स पास के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई. जारी नोटिफकेशन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार डेडलाइन खत्म होने से पहले आवेदन कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | September 15, 2022 12:29 PM

JCECEB 2022 Counselling: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जाम बोर्ड की ओर से JEE Main 2022 क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रोसस शुरू कर दी गई है. इस संबंध में JCECEB की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि वैसे उम्मीदवार जो काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट- jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया अच्छी तरह से चेक कर लें.

JCECEB 2022 Counselling: 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

काउंसलिंग प्रोसस शुरू होने के संबंध में Jharkhand JCECEB की ओर से जारी नोटिफिकेशन में साफ बताया गया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मलित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के 20 सितंबर 2022 तक का मौका है. साथ ही रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवारों को 21 सितंबर से 22 सितंबर तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जायेगा. पहली मेरिट लिस्ट 24 सितंबर 2022 को जारी होगी. बता दें कि JCECEB जेईई मेन्स के रिजल्ट और आवेदन पत्र के माध्यम से जमा किए गए डिटेल्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों की राज्य मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

JCECEB 2022 शेड्यूल

  • JCECEB काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू- 13 सितंबर 2022

  • काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 20 सितंबर 2022

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार का मौका- 21 से 22 सितंबर 2022 तक

  • काउंसलिंग के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 24 सितंबर 2022

  • सीटों के लिए ऑनलाइन च्वाइस भरने का मौका- 26 सितंबर से 03 अक्टूबर 2022 तक

  • सीट अलॉट करने की तारीख- 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक

JCECEB 2022 Counselling: जारी नोटिफिकेशन का लिंक

JCECEB 2022 Counselling के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ‍़ने के लिए यहां क्लिक करें.

JCECEB 2022 Counselling में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तारीका

स्टेप-1: कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप-2: वेबसाइट की होम पेज पर Notices लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप-3: अब Counselling Notice के लिंक पर जायें.

स्टेप-4: इसके बाद Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप-5: अगले पेज पर डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

स्टेप-6: रजिस्ट्रेशन करने के साथ सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

Also Read: CUET UG Result 2022 Live Updates: सीयूईटी रिजल्ट cuet.samarth.ac.in पर जल्द, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड
झारखंड के इंस्टीट्यूट में कहां कितनी सीटें?

बीआईटी सिंदरी- 600 सीटें

पलामू इंजीनियरिंग कॉलेज- 300 सीटें

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज- 300 सीटें

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज- 420 सीटें

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज- 420 सीटें

Next Article

Exit mobile version