Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना 12वीं पास छात्रों को दे रहा है नौकरी पाने का मौका, देखें आवेदन प्रक्रिया

Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और आर्टिफीसर अप्रेंटिस के 2500 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन प्रक्रिया सोमवार 26 अप्रैल, 2021 से शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 3:11 PM

इंडियन नेवी की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और आर्टिफीसर अप्रेंटिस के 2500 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन प्रक्रिया सोमवार 26 अप्रैल, 2021 से शुरू कर दी गई है. पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 05 मई, 2021 तक जारी रहेगी.

Indian Navy Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 26 अप्रैल 2021

  • आवेदन की अंतिम तारीख- 05 मई 2021

  • मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 23 जुलाई 2021

  • पदों का विवरण-

आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA)- 500

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)- 2000

Indian Navy Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता

आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए.

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए.

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) : उम्मीदवार 12 वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए.

Indian Navy Recruitment 2021: आयु सीमा

उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2001 से 31 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए।

Indian Navy Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया

लगभग 10,000 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग क्वालिफाइंग परीक्षा (10 + 2 परीक्षा) के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी. कट ऑफ अंक एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं क्योंकि रिक्तियों को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है. लिखित परीक्षा द्विभाषी हिंदी और अंग्रेजी और उद्देश्य प्रकार होगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version