CAT Result 2022 Declared: कैट का रिजल्ट घोषित, iimcat.ac.in पर देखें परिणाम

CAT Result 2022 Declared: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने कैट 2022 (CAT 2022) का रिजल्ट आज 21 दिसंबर 2022 को घोषित कर दिया है. कॉमन एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार IIM CAT की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | December 21, 2022 8:13 PM

CAT Result 2022 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर ने आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के नतीजे घोषित कर दिए. नतीजे रिकॉर्ड समय में घोषित किए गए.उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक कैट 2022 वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं.

कैट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 14 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट अब ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

CAT 2022 Result: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

  • आईआईएम कैट की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं

  • होम पेज पर उपलब्ध आईआईएम कैट रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

कैट क्या है?

कैट अर्थात कॉमन एडमिशन टेस्ट.यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है.प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं.यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) द्वारा आयोजित की जाती है.कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाते हैं.इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है.

आई.आई.एम. क्या है?

आई.आई.एम. का पूरा नाम भारतीय प्रबंधन संस्थान है.आई.आई.एम. द्वारा एम.बी.ए. कार्यक्रमों के लिए छात्रों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसे कैट कहते हैं.कैट द्वारा प्रदत स्कोर को सिर्फ आई.आई.एम. ही नहीं बल्कि कई अन्य प्रबंधन स्कूलों द्वारा मान्यता दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version