IGNOU July Session 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर बढ़ी आगे, जल्द करें आवेदन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अब 9 सितंबर तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | September 1, 2022 10:28 AM

IGNOU July Session 2022: हर साल बड़े पैमाने पर छात्र डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं और उन्हें यह मौका देता है इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू). आप भी अगर किसी वजह से रेगुलर मोड में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं, तो अभी भी आपके पास इग्नू में प्रवेश का मौका है. इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 9 सितंबर तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

दाखिले की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2022

जुलाई 2022 सत्र के लिए नये दाखिले की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गयी है. आप यहां बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनमें डिस्टेंस प्रोग्राम एवं ऑनलाइन प्रोग्राम शामिल हैं. यहां से संचालित होने वाले कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए इग्नू की वेबसाइट में उपलब्ध जुलाई 2022 का प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in, www.ignou.ac.in पर जाएं.

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in, www.ignou.ac.in पर जाएं.

  • पंजीकरण करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

  • आवेदन पत्र भरें

  • सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

  • उम्मीदवार अधिक अपडेट के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Next Article

Exit mobile version