ICAI Exams 2024: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

ICAI Exams 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मेन, फाउंडेशन और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन (PQC) परीक्षा के साथ-साथ फाउंडेशन मई परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 फरवरी है.

By Shaurya Punj | February 2, 2024 3:19 PM

ICAI Exams 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल मई परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 2 फरवरी से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org. के माध्यम से आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटर, फाइनल परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

Also Read: NIFT Admit card 2024: निफ्ट एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI Exams 2024: कब आयोजित होगी परीक्षा

ICAI CA परीक्षा 3 मई से 26 जून, 2024 तक आयोजित की जाएगी. छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2024 है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एडिट या चेंज ऑप्शन 3 मार्च से 9 मार्च तक एक्टिव रहेगा, जिसके जरिए उम्मीदवार एग्जाम सिटी और परीक्षा के मीडियम में सुधार कर सकेंगे.

ICAI Exams 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा के लिए कैसे करें अप्लाई

  • आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.

  • ड्राप डाउन से रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.

  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आईसीएआई सीए परीक्षा पंजीकरण शुल्क जमा करें.

  • फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें.

ICAI Exams 2024: रजिस्ट्रेशन फीस

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एक ग्रुप के लिए 1,500 रुपए और दोनों ग्रुप्स के लिए 2,700 रुपए है. फाइनल परीक्षा के लिए, फीस एक ग्रुप के लिए 1,800 रुपए और दोनों ग्रुप्स के लिए 3,300 रुपए है. फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए है.

Next Article

Exit mobile version