Delhi Police Constable: उम्मीदवारों को बड़ा झटका, दिल्ली पुलिस की हेड कांस्टेबल की भर्ती रद्द, जानें पूरी डिटेल

Delhi Police Constable: दिल्ली पुलिस ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए हेड कांस्टेबल पद की दो अलग-अलग भर्तियों को रद्द कर दिया है. दिल्ली पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर 554 और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के पद पर 649 वैकेंसी निकाली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2021 6:38 PM

दिल्ली पुलिस ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए हेड कांस्टेबल पद की दो अलग-अलग भर्तियों को रद्द कर दिया है. दिल्ली पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर 554 और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के पद पर 649 वैकेंसी निकाली थी.

Delhi Police Constable: इन पदों पर की जानी थी सीधी भर्तियां

इन पदों पर सीधी भर्ती की जानी थी. अब दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर दोनों पदों पर भर्तियां रद्द करने की जानकारी दी. शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट देना था. साथ ही 12वीं पास व टाइपिंग योग्यता भी मांगी गई थी.लाखों उम्मीदवारों ने हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया था. अब भर्ती का इंतजार कर रहे उन उम्मीदवारों को एक बड़ा झटका लगा है.

Delhi police constable: उम्मीदवारों को बड़ा झटका, दिल्ली पुलिस की हेड कांस्टेबल की भर्ती रद्द, जानें पूरी डिटेल 2

Delhi Police Constable: रिक्तियां

कुल रिक्तियों – 649

हेड कांस्टेबल (AWO / TPO) – पुरुष (ओपन) – 392 पद (विभागीय उम्मीदवारों के लिए 43 रिक्तियां)

हेड कांस्टेबल (AWO / TPO) – महिला (ओपन) – 193 पद (विभागीय उम्मीदवारों के लिए 21 रिक्तियां)

शुल्क को लेकर जारी नहीं की गई जानकारी

इसके लिए 12वीं पास और टाइपिंग योग्यता मांगी थी. उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों ने 100 रुपये का शुल्क दिया था. हालांकि, इसे वापस किया जाएगा या नहीं इसे लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version