CTET Result 2021: ctet.nic.in के अलावा इन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा सीटेट का रिजल्ट,लेटेस्ट अपडेट जानें

CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2021 सत्र का परिणाम जारी कर सकता है. परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 11:50 AM

CTET Result 2021: विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीटीईटी के परिणाम कल, 20 फरवरी को जारी होने थे, लेकिन इसमें देरी हुई, हालांकि, इस मुद्दे के बारे में बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई थी. इससे पहले, परिणाम की संभावित तिथि 15 फरवरी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था. विशेष रूप से, एनसीटीई-मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड पूरा करने वाले उम्मीदवार टीईटी या सीटीईटी परीक्षा देने के पात्र होते हैं.

सीटेट रिजल्ट नीचे दिए गए वेबसाइट पर जारी होगा

उम्मीदवार इन वेबसाइट ctet.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

1 ctet.nic.in

2 cbse.gov.in

3 cbseresults.nic.in

CTET December Result 2021: ऑनलाइन स्कोर कैसे जांचें

स्टेप 1: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर सीटीईटी दिसंबर परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.

स्टेप 4: स्क्रीन पर अपना सीटीईटी रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका सीटीईटी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

स्टेप 6: डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणामों का एक प्रिंटआउट लें.

पात्र माने जाने के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे

कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त होगा जो पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक (सीबीएसई द्वारा निर्धारित) के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पात्र माने जाने के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

CTET Result 2021: ये पेपर करना होगा पास

CBSE हर साल दो बार CTET परीक्षा आयोजित करता है. जो उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I और कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वालों को पेपर- II पास करना होगा.

CTET Result 2021: इस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को ही जारी किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से परिणाम घोषित करने में देरी हुई.

एक फरवरी को जारी हुई थी आंसर-की

CBSE द्वारा CTET एग्जाम 2021 की आंसर-की एक फरवरी 2022 को जारी कर दी गई थी. इस पर 4 फरवरी 2022 तक आपत्तियां आमंत्रति की गईं, ऐसे में अब फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी होने का ही इंतजार है. एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी CTET के वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Next Article

Exit mobile version