CTET 2021 Admit Card: जानिए किस दिन जारी होने वाला है सी-टेट का एडमिट कार्ड, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

CTET 2021 Admit Card: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा जल्द ही शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. सभी उम्मीदवार सीटीईटी 2021 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 8:20 AM

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) – परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था – एडमिट कार्ड जारी करने के लिए तैयार है और लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. वही। सीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड (CBSE CTET 2021 How To Download Admit Card)

STEP 1: वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

STEP 2: ‘CTET December Admit Card 2021’ पर क्लिक करें.

STEP 3: रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य डिटेल भरें.

STEP 4: ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगा.

STEP 5: डाउनलोड कर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.

ये रहेगा पैटर्न

  • MCQ टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे.

  • निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

  • एक प्रश्न एक नंबर का रहेगा.

  • एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा.

  • एग्जाम पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा.

इस बीच, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता को सात साल से बढ़ाकर जीवन भर के लिए किया जाएगा, जो कि सीटीईटी पर भी लागू होता है.

2020 के लिए सीटीईटी परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की गई थी और परिणाम फरवरी 2021 में घोषित किए गए थे. यह पहले जुलाई 2020 में आयोजित होने वाला था. 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.

Next Article

Exit mobile version