बैंक नोट प्रेस और आरआरसीएटी में विभिन्न पदों पर आवेदन का मौका, वैकेंसी, योग्यता, सैलरी डिटेल्स जानें

Bank Note Press and RRCAT recruitment 2023: बैंक नोट प्रेस, देवास (मध्य प्रदेश) ने सुपरवाइजर एवं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित सौ से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 150 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

By Prachi Khare | August 4, 2023 3:38 PM

Bank Note Press and RRCAT recruitment 2023: बैंक नोट प्रेस, देवास (मध्य प्रदेश) ने सुपरवाइजर एवं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित कुल 111 पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 150 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. दोनों संस्थानों की वैकेंसी डिटेल्स, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, उम्र सीमा, सैलरी समेत डिटेल जान लें.

बैंक नोट प्रेस, देवास (मध्य प्रदेश) ने सुपरवाइजर एवं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित कुल 111 पदों पर भर्ती निकाली है.  

पदों का विवरण : सुपरवाइजर के पदों में प्रिंटिंग के 8, कंट्रोल के 3, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का 1 पद है. इसके अलावा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 4, जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन के 27, जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन के 45, जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/ मशीनिस्ट ग्राइंडर/ इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक) के 15, जूनियर टेक्नीशियन (मेकेनिकल/ एयर कंट्रोलिंग के 3, जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल/ आइटी के 4, जूनियर टेक्नीशियन सिविल/ एनवायरमेंट का 1 पद है.

योग्यता : हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गयी है. मान्यताप्राप्त संस्थान या पॉलिटेक्निक से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में फुलटाइम डिप्लोमा या बीइ/बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले सुपरवाइजर (प्रिंटिंग) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा : सभी पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पद के अनुसार 25 से 30 वर्ष है.

वेतनमान : सुपरवाइजर पद के लिए वेतनमान 27,600-95,910 रुपये,  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 21,540-77,160 रुपये, जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन व अन्य पदों के लिए 18,780-67,390 रुपये प्रतिमाह तय है.

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. परीक्षा सितंबर/अक्तूबर महीने में आयोजित होगी.

आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने हैं. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये देना होगा.  

कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना होगा‍. अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.
विवरण देखें : https://bnpdewas.spmcil.com/wp-content/uploads/2023/07/Advtiseme nt-03_2023-Hindi.pdf

आरआरसीएटी में ट्रेड अप्रेंटिस के 150 पदों पर आवेदन का मौका 

राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 150 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

पदों का विवरण : ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 150 पदों में वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) के 3, फिटर के 24, मशीनिस्ट के 9, टर्नर के 11, ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिक) के 6, मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग के 6, इलेक्ट्रीशियन के 16 पदों समेत अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे गये हैं.

 
योग्यता : इन अप्रेंटिसशिप पदों के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआइ उत्तीर्ण करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 दिसंबर, 2001 से पहले एवं 30 नवंबर 2005 के बाद न हुआ हो.

वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 11,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं एवं आइटीआइ में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा. आइटीआइ के लिए वन थर्ड वेटेज और 10वीं के लिए टू थर्ड वेटेज निर्धारित है. चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

कैसे करें आवेदन : अप्रेंटिसशिप के इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. साथ ही आवेदक का एनएपीएस अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. 

अंतिम तिथि : 22 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rrcat.gov.in/hrd/Openings/tasar.html

Also Read: आरसीएफएल ने मांगे मैनेजमेंट ट्रेनी के 124 पदों पर आवेदन, योग्यता, चयन प्रकिया, सैलरी समेत डिटेल जानें
Also Read: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में एग्जीक्यूटिव की 132 वैकेंसी
Also Read: द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें

Next Article

Exit mobile version