क्या आपको भी आया है Tax Refund Hold का नोटिस? तो जानिए क्या करना है तुरंत
Tax Refund Hold: टैक्स रिफंड होल्ड का नोटिस आया? घबराए नहीं. जानिए क्या करें, कौन से कदम उठाएं और कैसे अपना रिफंड जल्दी पाएं.
Tax Refund Hold: टैक्स रिफंड का इंतजार वैसे ही लंबे शो के आखिरी एपिसोड जैसा लगता है. और जब उस बीच में एक मैसेज आए कि “Refund on Hold”, तो दिमाग में तुरंत सवालों की लाइन लग जाती है कि क्या कोई पेनाल्टी लग गई है? या क्या रिटर्न में बड़ी गलती हो गई? लेकिन असलियत में अधिकतर बार मामला इतना भारी नहीं होता है, यह सिर्फ सिस्टम का एक चेकपॉइंट होता है.
रिफंड रुकता क्यों है?
रिफंड रुकने की सबसे आम वजह होती है जानकारी का सही तरीके से मैच न होना. सिस्टम यह देखने की कोशिश करता है कि आपने रिटर्न में जो इनकम, टीडीएस, इंटरेस्ट या ट्रांजैक्शन दिखाया है, वह Form 26AS और एआइएस में मौजूद डेटा से मेल खाता है या नहीं. कभी-कभी कोई पुराना डिमांड भी रिकॉर्ड में बैठा रहता है जो एडजस्ट किए बिना रिफंड पास नहीं होता. साथ ही बैंक जानकारी का वेरीफाई न होना भी सामान्य कारण है.
नोटिस आया तो पहले क्या करें?
हमारे यहां एक बड़ी गलती ये होती है कि लोग नोटिस का सिर्फ सब्जेक्ट देखते हैं और घबरा जाते हैं. जबकि उसी नोटिस में सबसे जरूरी चीज लिखी होती है कि रिफंड क्यों रोका गया है और आगे आपको क्या करना है. डिपार्टमेंट कभी अस्पष्ट निर्देश नहीं देता, वह साफ बताता है कि जवाब देना है, वेरिफिकेशन पूरा करना है या बैंक डिटेल्स सही करनी हैं.
मिसमैच मिले तो कैसे सुलझेगा मामला?
अगर रिटर्न और सिस्टम डेटा में फर्क निकल आए तो रिवाइज्ड रिटर्न या क्लेरिफिकेशन देना कई बार सबसे स्मूथ तरीका रहता है. छोटी गलती को अपफ्रंट ठीक करने से डिपार्टमेंट को दोबारा पीछे पड़ना नहीं करना पड़ता है और प्रक्रिया लंबी भी नहीं खिंचती है.
डेडलाइन मिस मत करें
सभी जवाबों के लिए पोर्टल एक समय-सीमा भी देता है. इसे मिस करने पर रिफंड और आगे खिसक सकता है. और अगर हर चीज के बावजूद रिफंड अटका रहे तो शिकायत उठाना वैध और प्रभावी विकल्प है.
ये भी पढ़ें: अब चुटकियों में निकलेगा PF का पैसा, EPFO ने बदले ट्रांजेक्शन के नियम, जानें नया तरीका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
