झारखंड, MP सहित इन राज्यों में जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, 694 किलोमीटर की दूरी केवल 7.45 घंटे में

राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया गया. वंदे भारत को ट्रायल के तौर पर मदार से पालनपुर के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रायल में स्पीड 100 किलोमीटर के पार रही.

By ArbindKumar Mishra | March 27, 2023 12:10 PM

देशभर में कई रूटों पर बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती नजर आयेगी. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. झारखंड, असम, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी.

राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू

राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया गया. वंदे भारत को ट्रायल के तौर पर मदार से पालनपुर के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रायल में स्पीड 100 किलोमीटर के पार रही. बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अजमेर से नयी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.

भोपाल पहुंची मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन की रैक

मध्य प्रदेश को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल पहुंची है. यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. ट्रेन कमलापति से नई दिल्ली तक चलेगी. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को 694 किलोमीटर की दूरी तय करने में केवल 7:45 मिनट का समय लगेगा.

Also Read: Vande Bharat Train For Jammu-Kashmir: खास तरह की वंदे भारत ट्रेन से जाएं जम्मू-कश्मीर, जानें कब से चलेगी ट्रेन

पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली, पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने इस क्षेत्र में वंदे भारत की शुरुआत के मौके पर एक भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है.

दिसंबर 2024 तक वंदे भारत सिक्किम के रंग्पो तक पहुंच जाएगी

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छह मार्च को कहा था कि दिसंबर 2024 तक वंदे भारत सिक्किम के रंग्पो तक पहुंच जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम वाणिज्यिक परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके परीक्षण के दौरान गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होती है. भारत में अधिकतर रेल की पटरियों पर तेज रफ्तार ट्रेन नहीं चल सकती इसलिए ट्रेन को अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है. नई गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

Next Article

Exit mobile version