Vaccine deal : भारत के टीके से ब्राजील में होगा कोरोना वायरस का सफाया, 2 करोड़ भेजी जाएगी खुराक

Vaccine deal with Brazil : कोरोना के टीके लिए यह समझौता उस दिन किया गया, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन' टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में भेजी जाएगी. 80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में भेजे जाने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2021 8:01 PM
  • ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक से किया सौदा

  • मार्च में भेजी जाएगी कोवैक्सीन टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप

  • ब्राजील की 21 करोड़ की आबादी में से केवल चार फीसदी को लग पाया है टीका

Vaccine deal with Brazil : दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में भारत में बनाए गए टीके से कोरोना वायरस का सफाया होगा. यानी यहां पर कोरोना से संक्रमित लोगों का भारत के टीके से इलाज किया जाएगा. इसके लिए ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना का टीका कोवैक्सीन के लिए भारतीय कंपनी भारत बायोटेक के साथ समझौता किया है. अपने यहां के कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए ब्राजील भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 2 करोड़ खुराक की खरीद करेगा. शुक्रवार को दवा निर्माता कंपनी ने इस सौदे के बारे में पुष्टि कर दी है.

बता दें कि कोरोना के टीके लिए यह समझौता उस दिन किया गया, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन’ टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में भेजी जाएगी. 80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में भेजे जाने की संभावना है.

ब्राजील टीकों की कमी के कारण अपनी 21 करोड़ की आबादी में से केवल चार फीसदी लोगों को ही टीका लगा पाया है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना के टीके का यह सौदा 2,90,000 डॉलर का है.

गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान की शुरुआत किया हुआ है. यहां पर टीकाकरण अभियान के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. अब यहां पर टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत मार्च में की जाएगी. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 साल की उम्र तक गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई है.

Also Read: DCGI ने ‘कोविशिल्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी दी, पीएम मोदी ने किया ट्‌वीट- गर्व का विषय

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version