कोरोना काल के बीच SBI दे रहा घर का सपना पूरा करने का मौका, होम लोन के लिए नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस!

SBI Monsoon Dhamaka कोरोना काल के इस दौर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लोगों के घर के सपने को पूरा करने के प्रयास में जुट गया है. इसी के मद्देनजर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने नए होम लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) में 100 प्रतिशत छूट की घोषणी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 9:59 PM

SBI Monsoon Dhamaka कोरोना काल के इस दौर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लोगों के घर के सपने को पूरा करने के प्रयास में जुट गया है. इसी के मद्देनजर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने नए होम लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) में 100 प्रतिशत छूट की घोषणी की है.

बता दें कि 1 अगस्त से पहले बैंक होम लोन पर 0.40 प्रतिशत का प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता था. लेकिन, अब प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि होम लोन ग्राहकों को इस सीमित अवधि के लिए उपलब्ध कराए जा रहे इस ऑफर से काफी लाभ होगा. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक ने अगस्त महीने में होम लोन के प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट के साथ मानसून धमाका ऑफर की भी घोषणा की है. ये ऑफर नए घर खरीदारों के लिए 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगा. साफ है, पूरे अगस्त महीने के दौरान ग्राहक होम लोन पर खास छूट का फायदा उठा सकते हैं.

आजतक की रिपोर्ट में एसबीआई के एमडी सीएस शेट्टी ने हवाले से बताया गया है कि बैंक की ओर से दिया जा रहा यह ऑफर ग्राहकों के लिए तोहफा है. बैंक को उम्‍मीद है कि इस ऑफर से रियलिटी सेक्टर में मकान और फ्लैट की बिक्री में तेजी आएगी. बताया जा रहा है कि कम ब्याज दर का ऑफर अच्छे लोन रिपेमेंट करने वालों ग्राहकों को भी दिया जा रहा है. बैंक की मानें तो घर खरीदने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है. बताया गया है कि एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें सिर्फ 6.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं. जो कि अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है.

Also Read: पंजाब में पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1 अगस्त से दोगुनी मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

Next Article

Exit mobile version