UIDAI News: आधार कार्ड को अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी कर सकते हैं डाउनलोड, अपनाएं यह आसान तरीका

UIDAI News: आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने नया एलान किया है. इसके मुताबिक, अब लोग बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 7:01 PM

UIDAI News: अभी तक आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूर पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह जानकारी यूआईडीएआई यानि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी आफ इंडिया ने दी है. यह उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं किया है. आधार कार्ड को पहचान का यूनिक दस्तावेज माना जाता है. इसके बिना लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

आधार कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर ‘MY Aadhar’ पर Click करें. इसके बाद ‘Order Aadhar PVC Card’ पर क्लिक करें. अब आधार नंबर या 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज करें. इसके बाद दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें.

Also Read: Aadhar Card: साइबर कैफे में डाउनलोड कर रहे हैं ई-आधार, तो जरूर करें ये काम, UIDAI ने किया सावधान

अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें. अब ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर आए ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद,‘नियम और शर्त’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें और फिर ‘सबमिट’ बटन को दबाएं.

Also Read: आधार कार्ड खो जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे करें डाउनलोड

अब आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’का विकल्प चुनें. उसके बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर को तैयार रखना है. पीडीएफ डाउनलोड के लिए यह जमा करना अनिवार्य है. अंत में SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट होगा. उस नंबर के जरिए आप एप्लिकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version