किसानों के भारत बंद का समर्थन से ट्रांसपोर्टरों को हुआ 2000 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

देश में ट्रांसपोर्टरों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने मंगलवार कहा कि किसानों के भारत बंद के समर्थन के बाद करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, ट्रांसपोर्टरों के इस संगठन का कहना है कि उनका समर्थन सफल और शांतिपूर्ण रहा. एआईएमटीसी देश के करीब 95 लाख ट्रक ऑपरेटरों तथा अन्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2020 9:16 PM

नयी दिल्ली : देश में ट्रांसपोर्टरों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने मंगलवार कहा कि किसानों के भारत बंद के समर्थन के बाद करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, ट्रांसपोर्टरों के इस संगठन का कहना है कि उनका समर्थन सफल और शांतिपूर्ण रहा. एआईएमटीसी देश के करीब 95 लाख ट्रक ऑपरेटरों तथा अन्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है.

एआईएमटीसी ने सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए पूरे देश में ट्रकों का परिचालन स्थगित करने की घोषणा की थी. एआईएमटीसी के महासचिव नवीन गुप्ता ने कहा कि ट्रांसपोर्टर समुदाय द्वारा भारत बंद को समर्थन सफल, शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक रहा.

एआईएमटीसी ने सोमवार को अपने बयान में किसानों के भारत बंद को समर्थन देने और पूरे देश में परिचालन बंद करने की घोषणा की थी. उसने एक बयान में कहा कि वह किसानों को समर्थन देना जारी रखेगा. संगठन के अध्यक्ष कुलतारन सिंह अटवाल ने कहा कि किसानों को परिवहन बिरादरी का समर्थन बेहद सफल रहा है. लगभग 90 लाख ट्रक, टेंपो, ट्रेलर एआईएमटीसी के आह्वान पर भारत बंद में हिस्सा लिए थे.

उन्होंने कहा कि हालांकि परिवहन उद्योग को भी लगभग 2,000 करोड़ का नुकसान हुआ. आईएमटीसी के पूर्व अध्यक्ष और उसकी कोर समिति के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह ने कहा था कि ट्रांसपोर्टर समुदाय किसानों के समर्थन में जिलों के ट्रक टमिर्नलों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगा और रैली निकालेगा.

बता दें कि केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को देश के कई हिस्सों में दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे, जिसका परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ा. प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और ट्रेन समेत यातायात को बाधित किया. बंद से आपात सेवाओं और बैंकों को दूर रखा गया है.

Also Read: आप जानते हैं, किसानों के खाते में PM Kisan योजना का पैसा कैसे भेजती है सरकार? जानिए पूरी प्रक्रिया

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version